• Sports
  • शेफाली वर्मा ने सिर्फ भारत को जीत नहीं दिलाई, स्मृति मंधाना को भी पीछे छोड़ दिया

    विशाखापत्तनम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज शेफली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विस्फोटक बैटिंग की। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया था। 34 गेंद पर शेफाली ने 11 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 69 रन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    विशाखापत्तनम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज शेफली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विस्फोटक बैटिंग की। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया था। 34 गेंद पर शेफाली ने 11 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 69 रन ठोके। भारत ने 12वें ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। शेफाली को अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    स्मृति मंधाना से आगे निकली शेफाली

    शेफाली वर्मा का यह भारत के लिए 92वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। 8वीं बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही उन्होंने स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को पीछे छोड़ दिया है। उन दोनों ने 7-7 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते हैं। स्मृति 155 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। भारत के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा 12 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिताली राज के नाम है। 11 अवॉर्ड के साथ हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं।

    भारत के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

    मिताली राज- 12

    हरमनप्रीत कौर- 11

    शेफाली वर्मा- 8

    स्मृति मंधाना- 7

    जेमिमा रोड्रिग्स- 7

    मैच में क्या-क्या हुआ?

    भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समरविक्रमा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि कप्तान चामरी अथापथु ने 31 रन की पारी खेली। इनके अलावा हसिनी परेरा ने 22 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 निकाले।

    इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से 21 वर्षीय शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 11 चौके निकले। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े। भारतीय टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से लीड हासिल कर चुकी है। सीरीज का अगला मैच तिरुवनंतपुरम में 26 दिसंबर को खेला जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।