विराट का विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड
दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में 17 मैच खेले हैं और 16 पारियों में बल्लेबाजी की है। उन्होंने 910 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 124 रहा है और उनका औसत 60.66 रहा है। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। अंडर-19 विश्व कप खेलने से पहले ही विराट ने 2006 में दिल्ली के लिए सेना के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था।
विराट के पास 16000 रन पूरा करने का मौका
विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। वे सचिन तेंदुलकर के बाद 16,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। उन्हें सिर्फ एक रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक 342 लिस्ट ए मैचों में 15,999 रन बनाए हैं। उनका औसत 57.34 है। उनके नाम 57 शतक और 84 अर्धशतक हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 60 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। 1973 से 1997 के बीच उन्होंने 613 मुकाबलों में 22211 रनन बनाए। 21999 रन के साथ सचिन तेंदुलकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली से ज्यादा रन गूच और सचिन के अलावा ग्रीम हीक, कुमार संगकारा, विव रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनेज और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है।















