जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 825 या उससे ज्यादा है, वे 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि यह नई दरें उन लोगों को इनाम देने के लिए हैं जिनका क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत है। इससे घर खरीदना और भी आसान हो जाएगा। ये नई दरें नए होम लोन और पुराने लोन को ट्रांसफर कराने, दोनों पर लागू होंगी। जो लोग अपना होम लोन कहीं और से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, उन्हें भी इस कम ब्याज दर का फायदा मिलेगा।
DDA Flats: डीडीए के 1026 में से सिर्फ 178 फ्लैट बिके, TOD स्कीम को लोगों ने नकारा
कितनी हुई ब्याज दर?
सिबिल स्कोर के आधार पर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की होम लोन की नई ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
- जिनका सिबिल स्कोर 825 या इससे ज्यादा है तो उन्हें 5 करोड़ रुपये तक होम पर 7.15% ब्याज देना होगा। वहीं 5 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर 7.45% ब्याज देना होगा।
- जिन लोगों का सिबिल स्कोर 800 से 824 के बीच है, उन्हें 5 करोड़ रुपये तक के लोन पर 7.25% की ब्याज दर मिलेगी। वहीं 5 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर 7.55% ब्याज देना होगा।
- जिनका सिबिल स्कोर 775 से 799 के बीच है, उन्हें 50 लाख रुपये तक के लोन पर 7.35% की ब्याज दर देनी होगी। 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर 7.45% और 2 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के लोन पर 7.65% ब्याज देना होगा।
- जिन लोगों का सिबिल स्कोर 775 से 600 के बीच है, उन्हें 50 लाख रुपये तक के लोन पर 7.35% से 8.75% के बीच ब्याज देना होगा। 50 लाख से 2 करोड़ रुपये के होम लोन पर 7.45% से 8.85% के ब्याज देना होगा। वहीं 2 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के लोन पर ब्याज दर 7.65% से 9.50% के बीच रहेगी।
600 से कम स्कोर वालों पर ज्यादा बोझ
जिन लोगों का सिबिल स्कोर 600 से कम होगा, उन्हें 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर ज्यादा ब्याज देना होगा। 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 9.55%, 50 लाख से 2 करोड़ तक के लोन पर 9.65% ब्याज दर और 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 10 फीसदी रहेगी।
कम लोन पर कम ब्याज
जिन लोगों का सिबिल स्कोर 100 से 150 के बीच में है, उन्हें भी होम लोन पर कम ब्याज का फायदा मिलेगा। हालांकि इसके लिए होम लोन की अधिकतम रकम 2 करोड़ रुपये तक ही है। इस सिबिल स्कोर वालों को 35 लाख रुपये तक के होम लोन पर 7.65% से 7.95% के बीच ब्याज देना होगा। 35 लाख से 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 7.75% से 8.05% रहेगी।
एसबीआई से भी सस्ता ऑफर
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की नई दरें अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से भी थोड़ी कम हैं, खासकर उन ग्राहकों के लिए जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है। एसबीआई 15 दिसंबर से 7.25% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। एसबीआई की सामान्य होम लोन की ब्याज दरें 7.25% से 8.45% तक हैं।














