विराट कोहली का शानदार शतक
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों माना जाता है। विजय हजारे ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स लगाए और एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी ने न केवल टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि आगामी बड़े टूर्नामेंटों से पहले उनके शानदार फॉर्म पर लगी मुहर को और पक्का कर दिया है। कोहली की बल्लेबाजी में वही पुराना संयम और आक्रामक अंदाज देखने को मिला जिसने विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया।
शानदार स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
इस पारी की सबसे खास बात विराट का स्ट्राइक रेट और उनकी बाउंड्री लगाने की क्षमता रही। उन्होंने 125 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए आंध्र के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। खबर लिखे जाने तक विराट अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगा चुके थे।
रोहित का भी कमाल
वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। 7 साल बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में लौटे पूर्व भारतीय कप्तान ने सिर्फ 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 8 छक्के लगाए, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 161 से ऊपर रहा। यह रोहित का लिस्ट ए क्रिकेट में 37वां शतक था।
7 साल बाद कमाल की वापसी
रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी की। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने आखिरी बार अक्टूबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ग्राहम गूच, ग्रीम हिक और कुमार संगकारा हैं।















