OnePlus Turbo की हो रही खूब चर्चा
लॉन्चिंग से पहले ही वनप्लस टर्बो काफी चर्चा में बना हुआ है। लोग इसके बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं। नई लीक से पता चला है कि यह मिड रेंज सेगमेंट का दमदार डिस्प्ले वाला फोन होगा। वीबो पर एक जाने-माने टिप्सटर द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक, वनप्लस टर्बो में एक खास BOE डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले गेमिंग के दौरान शानदार विजुअल्स देगा और आंखों को भी आराम पहुंचाएगा।ॉ
बड़ी बैटरी के साथ भी नहीं होगा मोटा
इसकी कीमत वनप्लस 15R से कम होगी। किफायती दाम में अच्छा फोन खरीदने वालों के लिए वनप्लस टर्बो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन की एक खासियत में एक 9000mAh की बैटरी भी है। यह लोगों को आकर्षण अपने ओर खींच रहा है। गूगल ट्रैंड्स पर लोग इसके लिए सर्च कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी से बनी है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी फोन ज्यादा मोटा नहीं है। इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए फोन में 80W या 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
वनप्लस टर्बो का मॉडल नंबर PLU110 है और इसे ‘वोक्सवैगन’ नाम भी दिया जा रहा है। यह फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलेगा। इसके अलावा, फोन में 16GB तक रैम हो सकती है और यह Android 16 पर रन करेगा।
गेमिंग को ध्यान में रखते हुए फोन में 6.78 इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 165Hz रिफ्रेश रेट होगा। इससे गेम में सब कुछ बहुत स्मूथ दिखेगा और तेज एक्शन वाले गेम्स में आपको फायदा मिल सकता है। बता दें कि यहां दी गई सारी जानकारी लीक रिपोर्ट और बेंचमार्क लिस्टिंग के आधार पर है। कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।















