केरल के कन्नूर जिले के रामंथली इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव उनके घर से बरामद किए गए। मृतकों में कलाधरन केटी, उनकी बूढ़ी मां उषा केटी और उनके दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 6 साल और 2 साल बताई गई है। पुलिस के अनुसार, कलाधरन और उनकी मां के शव फांसी के फंदे से लटके मिले, जबकि दोनों बच्चों के शव घर के फर्श पर पड़े थे।
बच्चों को भी दे दिया जहर
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों को पहले जहर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है कि दोनों बच्चों की मौत जहर से हुई। अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद कलाधरन और उनकी मां ने भी जहर का खाया और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव मंगलवार को रिश्तेदारों को सौंप दिए गए।
सुसाइड नोट से हुए खुलासे
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़ों का जिक्र था। कलाधरन और उनकी पत्नी पिछले आठ महीनों से अलग रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, अदालत ने बच्चों की कस्टडी कलाधरन की पत्नी को दी थी, लेकिन बच्चे अपने पिता के साथ रहना चाहते थे और हाल ही में वे उसके घर लौट आए थे।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने यह भी बताया कि कलाधरन की पत्नी ने उसके पिता के खिलाफ बच्चों के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में बच्चों के दादा पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, बच्चों के दादा इस समय रिश्तेदारों के साथ अलग रह रहे थे और घटना के वक्त घर में मौजूद नहीं थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














