40 गेंद में ठोकी फिफ्टी
विज हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली का पहला मैच आज यानी 24 दिसंबर को आंध्र के खिलाफ हुआ। इस मैच में कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 40 गेंद खेलीं। कोहली अब भी खेल रहे हैं। वह 53 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली के 16000 रन भी पूरे हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ उगली थी आग
हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में विराट कोहली ने रनों का अंबार लगाया था। कोहली ने 3 मैचों में 2 शतक और 1 फिफ्टी के चलते 302 रन बनाए थे। विराट इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे। उनका बल्ला अब आग उगल रहा है।
बता दें कि 38 साल के विराट कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली अब भारतीय जर्सी में अगली बार खेलते हुए जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ नजर आएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है।















