• Business
  • इंडिगो संकट: अभी पूरी नहीं हुई जांच, अब 26 दिसंबर को आएगी DGCA की रिपोर्ट

    नई दिल्ली: इंडिगो संकट मामले में एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए द्वारा पांच दिसंबर को बनाई गई चार अधिकारियों की जांच कमेटी की जांच पूरी नहीं हो सकी है। कमेटी को 20 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन कमेटी तय समय में अपना काम पूरा नहीं कर सकी है। सूत्रों का कहना है कि कमेटी को


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: इंडिगो संकट मामले में एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए द्वारा पांच दिसंबर को बनाई गई चार अधिकारियों की जांच कमेटी की जांच पूरी नहीं हो सकी है। कमेटी को 20 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन कमेटी तय समय में अपना काम पूरा नहीं कर सकी है। सूत्रों का कहना है कि कमेटी को अपनी जांच पूरी करने के लिए 26 दिसंबर तक का समय बढ़ा दिया गया है। अब कमेटी शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

    जॉइंट डीजी संजय कुमार के नेतृत्व में बनी इस चार सदस्यीय कमेटी को 20 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि काम तय समय में पूरा नहीं हो सका। इसलिए डीजीसीए ने जांच के लिए समय बढ़ा दिया है। हालांकि, इस मामले में समय बढ़ाए जाने की सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई। जबकि 5 दिसंबर को बनाई गई कमेटी को 15 दिनों में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसकी घोषणा की गई थी।
    इंडिगो संकट पर बड़ा खुलासा,पायलट नहीं, रोस्टर सिस्टम में गड़बड़ी से मची थी अफरातफरी!

    क्या पता लगाना है कमेटी को?

    कमेटी को यह पता लगाना है कि ऐसी क्या वजह रही जिसमें दिसंबर के पहले सप्ताह में इंडिगो की फ्लाइटें लगातार ग्राउंड होती गईं। इसके पीछे लागू किए गए एफडीटीएल के नए नियमों समेत अन्य तमाम कारणों की जांच की जा रही है। इसमें पायलटों की कमी के अलावा रोस्टर गड़बड़ाने का मामला भी शामिल है। फिलहाल, इंडिगो का कहना है कि 10 फीसदी कटौती के साथ अब उसके ऑपरेशन सामान्य है। वह सभी 138 डेस्टिनेशन पर अपनी सेवाएं दे रही है।

    टिकट कैंसिलेशन की ढेरों शिकायतें

    उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को इंडिगो की फ्लाइट टिकट रद्द होने, रिफंड और मुआवजे से जुड़ी करीब 100 शिकायतें मिली हैं। यह जानकारी मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि ये शिकायतें नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर दर्ज की गई थीं और इन्हें एयर सेवा, जो कि सरकार का हवाई यात्रा शिकायत निवारण मंच है, को भेज दिया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।