रोहित-रोहित के शोर के बीच आई गंभीर को लेकर आवाज
स्टेडियम में रोहित जब फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनका औरा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता दिख रहा था। स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शक ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगाकर चिल्ला रहे थे, जिससे माहौल में जबरदस्त जोश बना हुआ था। इसी दौरान दर्शकों ने अचानक सुर बदल लिया और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ट्रोल करने वाले नारे सुनाई देने लगे। एक स्टैंड के दर्शक चीख-चीखकर कहने लगे,’गंभीर देख रहा है ना रोहित का जलवा?’
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 84 गेंद में 190 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में निकाला U-19 एशिया कप का गुस्सा
रोहित-गंभीर के बीच तनाव रहा है सुर्खियों में
दरअसल रोहित शर्मा के टीम इंडिया का कप्तान रहते हुए ही गौतम गंभीर हेड कोच बने थे। इसके बाद दोनों के बीच का तनाव लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहा है। बाद में रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दे दी गई। इन दोनों ही बातों के लिए क्रिकेट फैंस गौतम गंभीर और बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर की तरफ से बनाए जा रहे दबाव को जिम्मेदार मानते हैं। इसी कारण रोहित को लेकर गंभीर को ट्रोल किया गया है।
कौन हैं सकीबुल गनी, जिसने रणजी डेब्यू में रिकॉर्ड 300 के बाद अब लिस्ट-ए में फास्टेस्ट 100 ठोका
RCA ने खोल दिए थे दर्शकों के लिए दरवाजे
जयपुर में मैच होने के कारण क्रिकेट फैंस में मंगलवार को रोहित शर्मा के वहां पहुंचने के बाद से ही उन्हें लेकर जोश का माहौल बना हुआ है। मंगलवार शाम को भी सैकड़ों फैंस रोहित से मिलने स्टेडियम पहुंच गए थे, जहां मुंबई टीम प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान रोहित के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में सुरक्षा घेरा तोड़ने के वीडियो भी वायरल हुए हैं। फैंस में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने का जबरदस्त क्रेज था। इसके चलते स्टेडियम के बाहर बुधवार (24 दिसंबर) की सुबह से ही भारी भीड़ थी। यही कारण है कि राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) ने भी दर्शकों के लिए टॉस से महज एक घंटा पहले दरवाजे खोल दिए थे। आरसीए ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी थी। इसके चलते बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी रहीं। हर कोई ऐसी खास सीट पाना चाहता था, जहां से रोहित की बल्लेबाजी का भरपूर मजा लिया जा सके। रोहित ने दर्शकों को निराश भी नहीं किया है।















