• Sports
  • ‘गंभीर देख रहा है ना, रोहित का जलवा’ टीम इंडिया हेड कोच को जयपुर से मिला मैसेज

    जयपुर: रोहित शर्मा ने 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी का जश्न 62 गेंद में शानदार शतक से बनाया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी मैच में रोहित मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे। स्टेडियम रोहित के कारण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जयपुर: रोहित शर्मा ने 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी का जश्न 62 गेंद में शानदार शतक से बनाया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी मैच में रोहित मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे। स्टेडियम रोहित के कारण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। करीब 3,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 10,000 से ज्यादा दर्शक रोहित की बैटिंग का मजा लेने पहुंचे थे। इन दर्शकों को निराश भी नहीं होना पड़ा है। रोहित शर्मा ने क्रिसमस फेस्टिवल से एक दिन पहले ही इसकी आतिशबाजी का नजारा सिक्किम के गेंदबाजों को दिखा दिया है। आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2017 में खेले पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टेडियम के हर कोने में जबरदस्त शॉट लगाए। रोहित के हर शॉट पर दर्शक उछलते नजर आए। जोश की इंतहा तब हो गई, जब दर्शकों ने स्टेडियम के स्टैंड्स से ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    रोहित-रोहित के शोर के बीच आई गंभीर को लेकर आवाज

    स्टेडियम में रोहित जब फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनका औरा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता दिख रहा था। स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शक ‘रोहित-रोहित’ के नारे लगाकर चिल्ला रहे थे, जिससे माहौल में जबरदस्त जोश बना हुआ था। इसी दौरान दर्शकों ने अचानक सुर बदल लिया और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ट्रोल करने वाले नारे सुनाई देने लगे। एक स्टैंड के दर्शक चीख-चीखकर कहने लगे,’गंभीर देख रहा है ना रोहित का जलवा?’

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 84 गेंद में 190 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में निकाला U-19 एशिया कप का गुस्सा

    रोहित-गंभीर के बीच तनाव रहा है सुर्खियों में

    दरअसल रोहित शर्मा के टीम इंडिया का कप्तान रहते हुए ही गौतम गंभीर हेड कोच बने थे। इसके बाद दोनों के बीच का तनाव लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहा है। बाद में रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दे दी गई। इन दोनों ही बातों के लिए क्रिकेट फैंस गौतम गंभीर और बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर की तरफ से बनाए जा रहे दबाव को जिम्मेदार मानते हैं। इसी कारण रोहित को लेकर गंभीर को ट्रोल किया गया है।

    कौन हैं सकीबुल गनी, जिसने रणजी डेब्यू में रिकॉर्ड 300 के बाद अब लिस्ट-ए में फास्टेस्ट 100 ठोका

    RCA ने खोल दिए थे दर्शकों के लिए दरवाजे

    जयपुर में मैच होने के कारण क्रिकेट फैंस में मंगलवार को रोहित शर्मा के वहां पहुंचने के बाद से ही उन्हें लेकर जोश का माहौल बना हुआ है। मंगलवार शाम को भी सैकड़ों फैंस रोहित से मिलने स्टेडियम पहुंच गए थे, जहां मुंबई टीम प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान रोहित के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में सुरक्षा घेरा तोड़ने के वीडियो भी वायरल हुए हैं। फैंस में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने का जबरदस्त क्रेज था। इसके चलते स्टेडियम के बाहर बुधवार (24 दिसंबर) की सुबह से ही भारी भीड़ थी। यही कारण है कि राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) ने भी दर्शकों के लिए टॉस से महज एक घंटा पहले दरवाजे खोल दिए थे। आरसीए ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी थी। इसके चलते बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी रहीं। हर कोई ऐसी खास सीट पाना चाहता था, जहां से रोहित की बल्लेबाजी का भरपूर मजा लिया जा सके। रोहित ने दर्शकों को निराश भी नहीं किया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।