इटली के एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट Ismea के अनुसार 2025/26 मार्केटिंग वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रही है। स्वेज नहर का फिर से खुलना इटली के सेब के व्यापार के लिए एक अच्छी खबर है। इस दौरान इटली से एक मिलियन टन से ज्यादा सेब का निर्यात हुआ जो पिछले साल के मुकाबले 24% ज्यादा है। जिन देशों में इटली सबसे ज्यादा सेब बेचता है, उनमें जर्मनी पहले नंबर पर है। मूल्य के हिसाब से उसकी हिस्सेदारी 30% है। पिछले साल की तुलना में जर्मनी को सेब का एक्सपोर्ट वॉल्यूम में 26% और कमाई 23% बढ़ा है। स्पेन दूसरे और सऊदी अरब तीसरे नंबर पर है।
इटली के चीरो और फ्रांस की ओद्रा ने ओरछा में रचाई शादी, प्राचीन मंदिर में गूंजते रहे हर-हर महादेव
इटली में सेब की खेती
आंकड़ों के मुताबिक हाल के साल में इटली में सेब के बागों का रकबा लगभग 54 हजार हेक्टेयर पर स्थिर रहा है। इसमें से ज्यादातर बाग बोलजानो और ट्रेंटो इलाकों में हैं जो अकेले राष्ट्रीय कुल का 49% हिस्सा हैं। इसके बाद पीडमोंट, वेनेतो और एमिलिया-रोमाग्ना का नंबर आता है, जो मिलकर लगभग 30% उत्पादन क्षमता रखते हैं। कैम्पानिया अपनी खास एनुरका किस्म के उत्पादन के लिए जाना जाता है। इस साल इटली में 2,317,545 टन सेब का उत्पादन होने का अनुमा है जो पिछले साल के बराबर है।














