• Technology
  • CES 2026 : कार बनाने वाली हुंडाई का AI रोबोट नए साल में होगा पेश, फैक्ट्रियों में मजदूरों का बनेगा रिप्लेसमेंट?

    AI Robot Atlas : हुंडाई मोटर ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है। वह 2026 की शुरुआत में लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपनी AI रोबोटिक्स रणनीति पेश करेगी। साथ ही नया ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एटलस’ भी पहली बार द‍िखाया जाएगा। इस रोबोट को अमेरिकी कंपनी बॉस्टन डायनामिक्स ने बनाया है। कंपनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 25, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    AI Robot Atlas : हुंडाई मोटर ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है। वह 2026 की शुरुआत में लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपनी AI रोबोटिक्स रणनीति पेश करेगी। साथ ही नया ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एटलस’ भी पहली बार द‍िखाया जाएगा। इस रोबोट को अमेरिकी कंपनी बॉस्टन डायनामिक्स ने बनाया है। कंपनी का मानना है कि यह रोबोट असली दुनिया में काम करने के लिए तैयार है। इससे इंसानों और रोबोटों के बीच सहयोग बढ़ेगा और कारखानों में काम आसान हो जाएगा। आइए जान लेते हैं कि हुंडाई CES 2026 में जो रोबोट दिखाएगी, वह क्या कुछ कर सकता है।

    हुंडाई CES 2026 में क्या दिखाएगी?

    इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट (Ref.) के मुताबिक, 5 जनवरी से शुरू हो रहे CES 2026 में हुंडाई अपनी एडवांस एआई रोबोटिक्स तकनीक दिखाएगी। इंसान और रोबोट कैसे साथ काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा होगी। साथ ही, पूरे ग्रुप में एआई रोबोटिक्स का एक बड़ा सिस्टम बनाने की योजना बताई जाएगी। दर्शक रोबोट्स का लाइव प्रदर्शन देख सकेंगे। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र ‘एटलस’ रोबोट होगा, जो मंच पर पहली बार नजर आएगा। कार कंपनियां रोबोटिक्स के क्षेत्र में आ रही हैं, इसका मतलब है कि भविष्य में इनकी वर्कफोर्स बदल सकती है।

    क्या कर पाएगा हुंडाई का एआई रोबोट

    हुंडाई का कहना है कि एटलस उनकी एआई रोबोटिक्स तकनीक का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। यह रोबोट असली माहौल में काम कर सकता है। कंपनी अपनी सॉफ्टवेयर से चलने वाली फैक्ट्री की योजना भी बताएगी। खासकर फैक्ट्रियों में यह रोबोट इंसानों के मुकाबले बहुत तेजी से काम करेगा। इससे हुंडाई अपनी गाड़ियां भी तेजी से बना पाएगी।

    बैटरी रिसर्च सेंटर भी बन रहा

    इसके अलावा, हुंडाई ग्रुप दक्षिण कोरिया में एक बड़ा बैटरी रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर बना रहा है। इसका नाम है फ्यूचर मोबिलिटी बैटरी कैंपस। यह सेंटर सियोल से करीब 70 किलोमीटर दूर अनसियोंग में बन रहा है। कंपनी ने इसमें 1.2 ट्रिलियन वोन (लगभग 818 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है। यह सेंटर 111,000 वर्ग मीटर में फैला होगा। जनवरी 2025 में निर्माण शुरू हुआ था और अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2026 के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।

    बैटरी रिसर्च लैब में क्या होगा?

    यह सेंटर हुंडाई ग्रुप का पहला फुल बैटरी रिसर्च हब होगा। यहां बैटरी की तकनीक खुद विकसित की जाएंगी। बैटरी सेल डिजाइन, प्रोसेस और कंट्रोल सिस्टम पर काम होगा। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी। यह सिर्फ गाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि रोबोटिक्स सेक्टर के लिए भी बैटरी तैयार करेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।