मृदुल तिवारी बच्चों के लिए ढेर सारे गिफ्ट्स, किताबें, स्कूल बैग, पेन-पेंसिल लेकर आए और उन्हें बांटे। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बच्चों को किताबें और गिफ्ट्स बांटते नजर आ रहे हैं। मृदुल तिवारी ने वीडियो अपने X और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले भी उन्होंने अपने गांव लौटकर बच्चों को पिज्जा और किताबें बांटी थीं।
‘जरूरतमंद के काम आ सकूं, बच्चों की शिक्षा में कुछ भी मदद कर पाऊं तो करूंगा’
मृदुल तिवारी ने पूरा दिन बच्चों के साथ बिताया और शिक्षा पर बात की। वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘मैं तो किन्हीं मजबूरियों की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया। पर आज अगर लायक हूं, तो आज से लेकर अंत तक जिस भी जरूरतमंद के काम आ सकूं या बच्चों की शिक्षा में कुछ भी मदद कर पाऊंगा तो जरूर करूंगा। पढ़ाई से जरूरी कुछ भी नहीं। मेहनत करो, ईमानदार रहो, शिक्षित बनो- जयसिया राम।’
फैंस ने की मृदुल तिवारी की तारीफ- आप सच्चा हीरा हो
मृदुल तिवारी ने बच्चों के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उनके इस नेक काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फैंस और सेलेब्स ने भी मृदुल की तारीफ की। मृदुल के साथ ‘बिग बॉस 19’ में नजर आईं कुनिका सदानंद ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट लिखा, ‘इसके लिए मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं मृदुलवा।’ फैंस ने कहा कि मृदुल भाई ने एक बार फिर दिल जीत लिया। वह सच में हीरा हैं। एक ने लिखा, ‘इतना प्यार तो सैंटा क्लॉज भी नहीं करता है, भाई जितना आप करते हो।’
‘बिग बॉस 19’ में जाने से पहले यह बोले थे मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी का ‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना के साथ भाईचारा खूब पसंद किया गया था। गौरव भी मृदुल को अपना छोटा भाई बोलते हैं। मृदुल ने शो में जाने से पहले कहा था कि अगर वह जीते तो 50 लाख की प्राइज मनी गरीब बच्चों के लिए डोनेट कर देंगे। मृदुल तिवारी ‘बिग बॉस 19’ तो नहीं जीते, पर जो भी उन्होंने शो से कमाया सब शिक्षा और सैनिकों को डोनेट कर दिया। मृदुल ने यह भी कहा था कि वह जनता की सेवा में अपना जीवन लगा देंगे।















