जेमी लीवर ने लिखा यह पोस्ट
जेमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘जो लोग मुझे सच में जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं अपने काम से कितना गहरा लगाव रखती हूं और कितनी ईमानदारी से उसे करती हूं। मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया कि मैं दूसरों को खुशी दे सकूं, उनकी जिंदगी में खुशियां ला सकूं। मैं बरसों से मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी हूं। इस सफर में मैंने सीखा है कि हर कोई आपके लिए खुश नहीं होगा न तालियां बजाएगा और ना ही आपके साथ हंसेगा।’
‘मैंने अपना एक हिस्सा खो दिया, ब्रेक ले रही हूं’
जेमी लीवर ने आगे लिखा है, ‘हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है जैसे मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया हो। और यह एहसास मुझे रिफ्लेक्शन से हुआ है, न कि गुस्से से। यह आत्मचिंतन से उपजी भावना है। मुझे अपना काम बहुत पसंद है और मैं हमेशा लोगों को एंटरटेन करती रहूंगी। फिलहाल मैं थोड़ा ब्रेक ले रही हूं और खुद को आराम दे रही हूं। अगले साल मिलते हैं। आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए हमेशा धन्यवाद।’
इस वीडियो के कारण निशाने पर आई थीं जेमी लीवर
मालूम हो कि जेमी लीवर ने कुछ हफ्ते पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोती हुई तान्या मित्तल की मिमिक्री करती नजर आई थीं। इस वीडियो को देख तान्या मित्तल के फैंस भड़क गए थे और जेमी को खूब लताड़ा था। जिस वीडियो के चक्कर में जेमी लीवर निशाने पर आई थीं, उसे यहां देख सकते हैं:
जेमी लीवर का करियर और फिल्में
जेमी लीवर कॉमेडी शोज करती रहती हैं और फिल्मों-वेब सीरीज में भी नजर आई हैं। जेमी लीवर ने कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में भी काम किया था। उसमें निभाए रोल के लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरी थीं। इसके अलावा वह ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’, ‘यात्रीज़’, ‘क्रैक’ और हाल ही रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आईं।















