उन्होंने दिसंबर में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी की। क्रिसमस की शाम पर, सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपने व्यस्त साल को याद करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें अलग-अलग पलों की झलक थी। इनमें उनकी शादी के दिन की एक अनदेखी तस्वीर भी शामिल थी, जिसमें वह शादी के लिबास में राज के बगल में बैठी हैं और राज एक शरारती चेहरा बनाए हुए हैं, जिससे सामंथा हंस रही हैं।
सामंथा का क्रिसमस और साल 2025
तस्वीरों में जिम में उनके ट्रेनिंग का एक वीडियो था और क्रिसमस की भी झलक दिख रही थी। सामंथा ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘कृतज्ञता से भरा एक साल।’
सामंथा की पोस्ट में कई तस्वीरें
इस पोस्ट में सामंथा की मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर भी है। मेहंदी चेन्नई की रहने वाली अरुलमोझी इलवारासु ने लगाई थी। डिजाइन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ईटाइम्स को बताया, ‘सामंथा एक मिनिमल मेहंदी डिजाइन चाहती थीं, जो आजकल ट्रेंड में है। हमने इसमें एक खास टच देने के लिए दूल्हे का नाम ‘राज’ उनकी मेहंदी में छिपा दिया।’
सामंथा और राज की शादी
सामंथा और राज ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर में शादी की थी। ईशा योग केंद्र के भीतर लिंग भैरवी देवी के मंदिर में पवित्र भूत शुद्धि विवाह समारोह में उनका विवाह संपन्न हुआ। फूलों की डिजाइन वाली लाल बनारसी साड़ी में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं राज ने बेज रंग का कुर्ता और गोल्डन जैकेट पहनी थी। दुल्हन ने अर्पिता मेहता की साड़ी पहनी थी, जबकि दूल्हे ने तरुण तहिलियानी के कपड़े पहने थे। सामंथा रुथ प्रभु को आखिरी बार कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘शुभम’ में देखा गया था, जिसे काफी सराहना मिली थी।















