• National
  • केरल में चुनाव के चलते पीएम मोदी चर्च गए, लेकिन ‘गुंडों’ को नहीं रोक पा रहे, कांग्रेस ने सरकार को क्यों घेरा

    नई दिल्ली: क्रिसमस पर देशभर में खास आयोजन किए गए। इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई थीं। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं का हवाला देते हुए बड़ा आरोप


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: क्रिसमस पर देशभर में खास आयोजन किए गए। इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई थीं। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं का हवाला देते हुए बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में विधानसभा चुनाव होने के कारण गुरुवार सुबह चर्च गए। इस दौरान पीएम मोदी खास प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने गुंडों को नहीं रोक पा रहे हैं।

    पवन खेड़ा ने एक्स पर किया ये पोस्ट

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि ‘राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटाक्लॉस की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख?’ उन्होंने आरोप लगाया कि ये संघ की ओर से लगाए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। यह गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।’

    पीएम मोदी के चर्च जाने पर उठाए सवाल

    प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दिल्ली के ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन’ में क्रिसमस की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिल्ली और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में आए ईसाई श्रद्धालु गिरजाघर में उपस्थित थे। इस प्रार्थना सभा में प्रार्थनाएं, कैरल (गीत), भजन और दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप की ओर से प्रधानमंत्री के लिए एक विशेष प्रार्थना शामिल थी।

    केंद्र पर भड़के कांग्रेस नेता

    पवन खेड़ा ने इसी पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटा क्लॉज की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। ये संघ की ओर से लगाये जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। ये गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।

    कांग्रेस ने वीडियो में कर दिया बड़ा दाव

    कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी हरकतों से दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह खुद गिरजाघर चले गए क्योंकि केरल में चुनाव है। लेकिन अपने गुंडो को नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि हम दुनिया से कहना चाहते हैं कि उपद्रव करने वालों को देखकर यह धारणाा मत बनाइए कि हिंदू ऐसे होते हैं या भारतवासी ऐसे होते हैं। ये लोग बहुत कम संख्या में हैं जो प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। इनसे निपटना हम जानते हैं। केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।