अक्षय खन्ना को इंडस्ट्री में 28 साल हो गए हैं। यह इंटरव्यू उनकी फिल्म ‘गांधी, माय फादर’ की रिलीज से कुछ समय पहले लिया गया था। एक पुराने इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि उनके सोलो हीरो वाली फिल्में अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे साथी कलाकारों जितनी सफल क्यों नहीं रहीं। अक्षय से साल 2007 में प्रभु चावला ने उनकी फिल्मों और सफलता पर बातें की थीं।
कहा- मुझे काफी सफलता मिली है, कुछ हद तक मैंने सफलता देखी है
उनसे पूछा गया , ‘सोलो हीरो के रूप में मुझे काफी सफलता मिली है, कुछ हद तक मैंने सफलता देखी है, लेकिन उतनी नहीं। लेकिन आप जैसा कह रहे हैं… आप यह कहना चाह रहे हैं कि जब तक मैं आमिर खान, शाहरुख खान या सलमान खान जितना सफल नहीं हो जाता, तब तक आप मुझे सफल नहीं मानेंगे। यह थोड़ा अजीब है।’
अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन से की गई थी तुलना
उन्होंने कहा कि ये किसी छोटे बिजनेसमैन की तुलना जेआरडी टाटा या धीरूभाई अंबानी से करने जैसा है और फिर ये कहना कि जब तक वे उनके जितने सफल नहीं हो जाते, तब तक वे सफल नहीं हैं। एक्टर ने कहा था- आप कह रहे हैं कि मैं सफल नहीं हूं… और इसके तुरंत बाद उनकी तुलना अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन से की गई और कहा गया कि वे कई सोलो हीरो फिल्मों में नज़र आ रहे हैं और सफलता का मजा ले रहे हैं।
‘क्या आपको इस बात का हीन महसूस नहीं होता’
अक्षय ने इस सवाल पर चुटीले अंदाज में जवाब दिया और अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘सब लोग आगे हैं और मैं इस दौड़ में सबसे पीछे हूं।’ इंटरव्यू ले रहे सीनियर पत्रकार ने फिर पूछा, ‘क्या आपको इस बात से जलन महसूस नहीं होता कि ये लोग सोलो फिल्में कर रहे हैं, लेकिन मैं नहीं?’
‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि भविष्य में मैं भी उस लेवल का स्टार बनूं’
ये सुनते ही अक्षय ने कहा था, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि भविष्य में मैं भी उस लेवल का स्टार बनूं और इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’ एक्टर से बॉलीवुड में ग्रुपिज्म के बारे में पूछा गया और यह भी कि करण जौहर और यश चोपड़ा जैसे लोग उन्हें सोलो हीरो फिल्मों में क्यों नहीं ले रहे हैं? इस पर अक्षय खन्ना ने सहजता से बस इतना ही कहा था- ये सवाल आप उनसे पूछिए।
‘धुरंधर’ अब वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये के करीब
खैर, अक्षय खन्ना ने आज उस मुकाम पर हैं जहां कई सितारे सालों बाद भी नहीं पहुंच पाए हैं। उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ अब वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये के करीब जा पहुंची है। लोगों ने फिल्म में उनके रहमान डकैत वाले किरदार को काफी पसंद किया है।















