किस प्लेटफॉर्म पर होगी टिकटों की बिक्री
WPL 2026 के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार (26 दिसंबर) शाम 6 बजे से शुरू की जाएगी। टिकट WPL की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा जोमेटो प्लेटफॉर्म ( Zomato ) की डिस्ट्रिक्ट ऐप को डाउनलोड करके उस पर भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकटों की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
पहला मैच RCB और MI के बीच
डब्ल्यूपीएल 2026 का आयोजन दो वेन्यू पर किया जा रहा है। पहले फेज में नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले 9 जनवरी से 17 जनवरी तक होंगे, जिनकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच से होगी। यहं कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दूसरे फेज में वडोदरा के BCA स्टेडियम में बाकी बचे हुए 11 मैच और प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। लीग में RCB, MI के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जॉयंट्स की टीम शामिल हैं।
दो बार मुंबई, एक बार बेंगलुरु जीती है ट्रॉफी
WPL Trophy अब तक सबसे ज्यादा दो बार मुंबई इंडियंस ने जीता है, जबकि एक बार यह खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार तीसरे नंबर पर रहकर सीजन खत्म किया है, जबकि गुजरात जॉयंट्स और यूपी वॉरियर्स अब तक पहले तीन में आने के लिए तरस रही हैं। इस बार यूपी वॉरियर्स ने मेगा ऑक्शन में पूरी टीम बदल दी है, जिसमें दीप्ति शर्मा को रिकॉर्ड 3.2 करोड़ रुपये में रिटेन करना भी शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी जेमिमा रोड्रिग्स को कप्तान बनाकर सौंपी है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ही हैं, जबकि बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना ही संभालेंगी।















