हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘सिंगल सलमा’ लड़कियों के अस्तित्व से जुड़े कई और मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाती है। नचिकेत सामंत इस फिल्म में 30 की दहलीज पर पहुंची एक लड़की का लव ट्राएंगल दिखाते हैं। लेकिन यह असल में लड़कियों संग जन्म से लेकर जॉब तक, हर स्तर पर होने वाले भेदभाव, कपड़ों से लेकर करैक्टर तक पर होने वाले जजमेंट पर सवाल करती है। यह ‘क्वीन’ की तरह सेल्फ लव और सबसे पहले खुद को रखने की सीख भी देती है।
‘सिंगल सलमा’ की कहानी
यह कहानी है सलमा रिजवी नाम की एक लड़की की। वह लखनऊ में रहती है। उम्र 33 साल है और सलमा इंजीनियर है। अमीना खान की लिखी इस कहानी में गुजरे जमाने के नवाब की बेटी सलमा परिवार का पूरा बोझ उठाती है। उसके नवाब पिता की नवाबी जाने कब की चली गई है, मगर उन्हें इसका अहसास नहीं है। शहरी विकास विभाग में काम कर रही सलमा गिरवी पड़ी हवेली का ब्याज चुका रही है। बहनों का घर बसाने से लेकर भाई के क्रिकेटर बनने के सपनों को जिंदा रख रही है। लेकिन इस चक्कर में उसके अपने सपने कहीं खो चुके हैं।
सलमा की जिंदगी में सिकंदर की एंट्री
सलमा की जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है, जब समाज की तय शादी की उम्र भी पार हो जाती है। गली के मवाली उसे छेड़ते हैं। फिर एक दिन मां की जिद पर, करीब एक दर्जन नमूनों को देखने के बाद उसकी जिंदगी में सिकंदर आता है। वह सीधा-सादा और नेक बंदा है। कपड़ों की दुकान चलाता है। ईमानदार है और यही बात सलमा को भा जाती है। शादी तय हो जाती है। लेकिन सलमा की जिंदगी में आगे मीत सिंह नाम का एक तूफान भी आता है।
लंदन का ट्रिप और कहानी में ट्विस्ट
सलमा को काम के सिलसिले में लंदन में दो महीने का ऑफिशियल असाइनमेंट करना है। वह उसे नए मिजाज का, एडवेंचरस अर्बन प्लान मीत सिंह मिलता है। वह इस दो महीने के टूर के दौरान सलमा की मुलाकात उस आजाद की जिंदगी से करवाता है, जिसके अरमान वह बहुत पीछे छोड़ आई थी। सलमा को उससे प्यार हो जाता है। वह भारत लौटती है, जहां सिकंदर उसका इंतजार कर रहा है। अब प्रेम त्रिकोण की इस कहानी में सलमा किसे चुनती है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
‘सिंगल सलमा’ OTT रिलीज: कब और कहां देखें
यह रोमांटिक कॉमेडी ‘सिंगल सलमा’ बेहद गुपचुप, लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर ईव के खास मौके पर OTT पर आ चुकी है। इसे 26 दिसंबर, 2025 से Netflix पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
‘सिंगल सलमा’ का ट्रेलर
‘सिंगल सलमा’ की कास्ट
नचिकेत सामंत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। सिकंदर का किरदार श्रेयस तलपड़े ने निभाया है, जबकि मीत की भूमिका में सनी सिंह हैं। सलमा के पिता और नवाब साहब के रोल में कंवरजीत सिंह हैं। नवनी परिहार ने ऑफिस में सलमा की सीनियर मिसेज श्रीवास्तव का किरदार निभाया है। सलमा की सच्ची दोस्त रत्ना का किरदार निधि सिंह ने निभाया है। लॉरेन गॉटलिब और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के गाने और डायलॉग मुदस्सर अजीज ने लिखे हैं। अमीना खान और रवि कुमार ने स्क्रीनप्ले लिखी है। म्यूजिक सोहेल सेन और जस्सी सिद्धू का है।















