• Technology
  • चीन को लीक की अरबों की तकनीक, दक्षिण कोरिया को हुआ खरबों का नुकसान, सैमसंग के 10 पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

    सैमसंग में काम कर चुके 10 कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की महत्वपूर्ण 10 नैनोमीटर डीआरएएम चिप बनाने की तकनीक चीनी कंपनी ChangXin Memory Technologies यानी CXMT को दी। यह तकनीक सैमसंग की सीक्रेट प्रॉपर्टी थी और इसे दक्षिण कोरिया की मुख्य तकनीक माना जाता है। दावा है


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 27, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सैमसंग में काम कर चुके 10 कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की महत्वपूर्ण 10 नैनोमीटर डीआरएएम चिप बनाने की तकनीक चीनी कंपनी ChangXin Memory Technologies यानी CXMT को दी। यह तकनीक सैमसंग की सीक्रेट प्रॉपर्टी थी और इसे दक्षिण कोरिया की मुख्य तकनीक माना जाता है। दावा है कि इस चोरी से सैमसंग को पिछले साल ही पांच ट्रिलियन वोन का नुकसान हुआ और आगे देश की अर्थव्यवस्था को कई ट्रिलियन वोन का घाटा हो सकता है। वोन दक्षिण कोरिया की करेंसी है। ये कर्मचारी कंपनी के में रिसर्च और डेवलपमेंट के काम देखते थे।

    सैमसंग से आगे निकल गई थी चीनी कंपनी

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट (Ref.) के मुताबिक, चीनी कंपनी CXMT साल 2016 में बनी थी। उस समय सैमसंग दुनिया की एकमात्र कंपनी थी जो 10 नैनोमीटर डीआरएएम चिप्स बड़े पैमाने पर बना रही थी। CXMT बनते ही सैमसंग में काम करने वाले अहम लोगों को नौकरी का लालच दिया और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने सैमसंग की गोपनीय जानकारी CXMT को पहुंचाई जिससे चीनी कंपनी को कोरियाई कंपनियों से आगे निकलने में मदद मिली। जांच में पता चला कि ये लोग फर्जी कंपनियां बनाकर और जगह बदलकर काम करते थे ताकि पकड़े न जाएं।

    लीक हुई तकनीक से चीन को फायदा

    इस लीक जानकारी की वजह से CXMT ने 2023 में चीन की पहली 10 नैनोमीटर डीआरएएम चिप बनाई। चोरी की तकनीक ने कंपनी को 2024 में एचबीएम2 मेमोरी चिप्स बड़े पैमाने पर बनाने में मदद की। बाजार की रिपोर्ट्स बताती हैं कि CXMT इस खास मेमोरी के बाजार का 15 प्रतिशत हिस्सा घेरना चाहती है। इससे सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी को सीधी टक्कर मिल रही है।

    फाइल कैसे कॉपी की गई थी?

    चिप कंपनियां अपनी डेटा की बहुत सुरक्षा करती हैं इसलिए फाइल कॉपी करना या फोन से फोटो लेना मुश्किल था। इसलिए एक पूर्व कर्मचारी ने 12 पेज की महत्वपूर्ण जानकारी हाथ से लिखकर कॉपी की। जांच में सामने आया कि ये लोग आपात स्थिति के लिए कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल करते थे और मानते थे कि सीक्रेट एजेंसी उन पर नजर रखे हुए है।

    पहले भी सामने ये ये मामले

    यह पहली बार नहीं है जब कोरियाई टेक कर्मचारियों को चीनी कंपनियों को जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया है। इस साल की शुरुआत में एक कंपनी के पूर्व कर्मचारी को चीन जाने से पहले एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। एक अन्य इंजीनियर को हुआवई को जानकारी बेचने की कोशिश के लिए 18 महीने की जेल हुई। 2024 में भी सैमसंग के दो पूर्व अधिकारियों को चीन में चिप फैक्टरी बनाने के लिए गोपनीय जानकारी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।