• Entertainment
  • रहमान डकैत का दोस्त हुआ ‘धुरंधर’ का मुरीद, कहा- भारत के बॉलीवुड ने जो किया, पाकिस्तान कभी नहीं कर पाता

    आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ भले ही काल्पनिक हो, लेकिन इसकी जड़ें सच्ची घटनाओं से जुड़ी हुई हैं। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म पाकिस्तान के कराची के ल्यारी में फिल्माई गई है, जो 2000 के दशक की शुरुआत में कुख्यात था। फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो उसी नाम के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 27, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ भले ही काल्पनिक हो, लेकिन इसकी जड़ें सच्ची घटनाओं से जुड़ी हुई हैं। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म पाकिस्तान के कराची के ल्यारी में फिल्माई गई है, जो 2000 के दशक की शुरुआत में कुख्यात था। फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो उसी नाम के गैंगस्टर पर आधारित है। हालांकि, फिल्म में असल जिंदगी के किरदारों के दिखाने को लेकर कई चर्चाएं हुई हैं, लेकिन अब असली रहमान के एक दोस्त ने फिल्म की तारीफ की है।

    ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में, वकील और बलूच राष्ट्रवादी हबीब जान बलूच एक रिपोर्टर से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनसे फिल्म ‘धुरंधर‘ में उनके दोस्त के कैरेक्टर के बारे में उनकी राय पूछता है। फिल्म को दो बार देखने का दावा करते हुए बलूच कहते हैं, ‘मैं किरदार के बारे में बात नहीं करूंगा। फिल्मों में ऐसा ही होता है। अगर कुछ और गाने होते तो बेहतर होता। लेकिन मुझे यह कहना होगा कि जो काम पाकिस्तान ने नहीं कर सका, वह भारत के बॉलीवुड ने कर दिखाया। धन्यवाद, बॉलीवुड!’

    रहमान डकैत को दोस्त ने कहा हीरो

    हालांकि, बलूच का कहना है कि फिल्म में जो दिखाया गया है, उससे हटकर रहमान खलनायक नहीं बल्कि नायक थे। उन्होंने कहा, ‘वह एक हीरो थे, एक नेक इंसान थे। पाकिस्तान उनका ऋणी है। अगर रहमान और उजैर बलूच न होते, तो पाकिस्तान का चेहरा आज बांग्लादेश जैसा होता, या उससे भी बदतर।’

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का आरोप

    वकील दो दशक पहले रहमान के दोस्त थे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी राय में फिल्म किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्यों ने ‘धुरंधर’ की आलोचना करते हुए कहा है कि फिल्म उनकी पार्टी को निगेटिव तरीके से दिखाती है।

    ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    ‘धुरंधर’ फिल्म में रणवीर सिंह ने भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो 2000 के दशक में ल्यारी में रहमान के गिरोह में घुसपैठ करता है। इसमें संजय दत्त ने एसीपी असलम का किरदार निभाया है, जो ल्यारी टास्क फोर्स के प्रमुख थे। ‘धुरंधर’ में आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम रोल्स में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है और दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके बॉलीवुड की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।