ये हैं 2025 के टॉप ओटीटी शोज
पाताल लोक पार्ट 2
सीरीज का दायरा तो बढ़ गया है, लेकिन पहले पार्ट की तरह ही रोमांच बरकरार रहा, जो किसी सीक्वल के लिए मुमकिन नहीं है। इश्वक सिंह, गुल पनाग और निकिता ग्रोवर पहले पार्ट में भी शानदार थे और इसमें भी। उनके साथ तिलोत्तमा शोम एक असमिया ऑफिसर के रोल में हैं। दूसरे पार्ट को बनने में पांच साल लगे। इसे आप प्राइम पर देख सकते हैं।
ब्लैक वारंट
तिहाड़ जेल के जेलर सुनील कुमार गुप्ता के इसी नाम के नोवल पर आधारित ‘ब्लैक वारंट’ हमें एशिया की सबसे बड़ी उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर ले जाता है और भारत के कुछ सबसे जघन्य अपराधों और उनके अपराधियों के बारे में बताता है, जिनकी सभी दया याचिकाएं खारिज होने के बाद उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द हंट
नागेश कुकूनूर की निर्देशित फिल्म ‘द हंट’ ने राजीव गांधी की हत्या के पीछे की साजिश को पुनर्जीवित किया है। इस विषय पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं, लेकिन पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब ‘नाइंटी डेज’ पर आधारित यह शो, उस टीम की लापरवाही को बखूबी दिखाता है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
खौफ
खौफ का मतलब डर होता है। पंकज कुमार और सूर्य बालकृष्णन की सीरीज उस डर के बारे में है जिसके साथ महिलाएं जीती हैं। हर पल। घर में। सड़क पर। दिन दहाड़े। शिकारी हर जगह हैं, कहीं भी और कोई भी सुरक्षित नहीं है। इसे आप प्राइम पर देख सकते हैं।
दिल्ली क्राइम 3
‘दिल्ली क्राइम 3’ में मैडम सर शेफाली शाह और उनके भरोसेमंद साथी राजेश तैलंग, रसिका दुगल, अनुराग अरोरा, जया भट्टाचार्य और कई कलाकार हैं। उनका सामना मानव तस्कर हुमा कुरैशी से होता है। ये खतरनाक सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फैमिली मैन 3
‘फैमिली मैन 3’ में मनोज बाजपेयी अपने सुपर-स्मार्ट एजेंट श्रीकांत वर्मा डॉन क्विक्सोट के रोल में लौटते हैं, साथ ही उनके भरोसेमंद साथी सांचो पांजा भी हैं, जिनका किरदार शारिब हाशमी निभा रहे हैं। इस बार, दोनों को नागालैंड में चल रही जांच का जिम्मा सौंपा जाता है। नए खलनायक – निमरत कौर, जुगल हंसराज, जयदीप अहलावत और पुराने दिग्गज सीमा बिस्वास और उनके साथी भी सामने आते हैं। इसे आप प्राइम पर देख सकते हैं।
महारानी 4
पुनीत प्रकाश की निर्देशित ‘महारानी 4’ ने राजेश्वरी सचदेव और दर्शील सफारी जैसे नए चेहरों को लाकर ताजगी लाने की कोशिश की, लेकिन इसके परिणाम मिले-जुले रहे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि यह बिहार के असल चुनावों के काफी करीब निकला। दर्शकों की दिलचस्पी अभी भी इस बात में है कि दिल्ली और पटना के नेताओं में से कौन सा नेता उनसे मिलता-जुलता है। इस सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं।















