‘बैटल ऑफ गलवान’ बी. संतोष बाबू और उस लड़ाई के शहीदों को ट्रिब्यूट है। टीजर में गाने की भी झलक है, जिसके बोल ‘मेरा देश मेरी जान है’ रोंगटे खड़े कर देते हैं। फिल्म को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है और इसमें चित्रांगदा सिंह भी हैं। फिल्म में इमोशन, एक्शन और देशभक्ति भरपूर होगी, जिसकी झलक टीजर में भी है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में क्या? इस डायलॉग पर रोंगटे खड़े
‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर की शुरुआत सलमान खान के एक डायलॉग से होती है। लद्दाख की गलवान की घाटी में वह कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में सैनिकों से बोलते हैं, ‘जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, और कहना…बिरसा मुंडा की जय। बजरंग बली की जय। भारत माता की जय।’
हाथ में लकड़ी का लट्ठ और कनपटी से बहता खून, सलमान का दमदार अंदाज
इसके बाद फिर सीन दिखाया जाता है कि सलमान हाथ में लकड़ी का एक मोटा सा लट्ठ लिए चीनी सैनिकों के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं और साथ में बाकी सैनिक भी। और फिर सभी चीनी सैनिकों पर टूट पड़ते हैं। उनकी कनपटी से खून बह रहा है, आंखों में गुस्सा है और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा। सलमान काफी दमदार लग रहे हैं। फिर जब टीजर खत्म होता है तो एक और डायलॉग आता है। सलमान बोलते हैं- मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।
यहां देखिए ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर:
‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज डेट
‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है और मूवी में कई नए कलाकार भी नजर आएंगे। गलवान की लड़ाई की बात करें, तो यह 15,000 फीट की ऊंचाई पर भारत और चीन के बीच लड़ी गई थी। इसमें भारतीय सैनिकों ने एक भी गोली या बंदूक का इस्तेमाल नहीं किया था।















