मैच में गेंदबाजों का जलवा
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में केवल 110 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की स्थिति नहीं सुधरी और पूरी टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से इस मैच के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज जोश टंग रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी और जीत की नींव रखी।
14 साल का लंबा इंतजार हुआ खत्म
इंग्लैंड के लिए यह जीत केवल एक टेस्ट की जीत नहीं है, बल्कि एक दशक से लंबे सूखे का अंत है। इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की है। इससे पहले इंग्लैंड ने आखिरी बार जनवरी 2011 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता था। मेलबर्न में मिली इस जीत ने इंग्लिश फैंस को जश्न मनाने का बड़ा मौका दिया है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्हें उन्हीं की परिस्थितियों में हराना हमेशा से सबसे बड़ी चुनौती रही है। इसके अलावा यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होने के कारण इंग्लैंड के लिए और भी खास बन गया है।
कप्तान बेन स्टोक्स की बड़ी उपलब्धि
कप्तान बेन स्टोक्स के लिए यह जीत उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। भले ही उनकी टीम एशेज की ट्रॉफी इस बार नहीं जीत सकी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत का सूखा खत्म कर उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। स्टोक्स की निडर कप्तानी और गेंदबाजों पर उनके भरोसे ने इस असंभव लगने वाली जीत को संभव बनाया। अब सीरीज का स्कोर 3-1 है और फैंस को पांचवें मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जहां इंग्लैंड इस लय को बरकरार रखना चाहेगा और ऑस्ट्रेलिया अपनी हार का बदला लेना चाहेगा।















