अनुपम खेर ने फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता और फिल्म पर प्रोपेगेंडा का तमगा लगा देने वाले लोगों के बारे में खुलकर बात की है। एक्टर इस फिल्म का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी वे फिल्म की अपार सफलता से बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि फिल्म ने हिंदी सिनेमा में बनने वाली फिल्मों को नई राह दिखाई है।
अनुपम खेर ने की ‘धुरंधर’ की तारीफ
उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘मेरा फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिल्म इतनी सफलता पा रही है कि देश-विदेश से लोग मुझे फोन करके धुरंधर के बारे में पूछ रहे हैं। एक एक्टर होने के नाते मेरे लिए ये खुशी की बात है, लेकिन मुझे इस चीज की भी खुशी है कि फिल्म को कुछ लोगों ने प्रोपेगेंडा फिल्म साबित करने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं रहे।’
अनुपम खेर ने अपनी फिल्मों का किया जिक्र
अपनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘द कश्मीरी फाइल्स’ को याद कर उन्होंने कहा, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को कुछ लोगों ने प्रोपेगेंडा साबित कर दिया था और ये मेरे लिए दुख की बात थी। द कश्मीरी फाइल्स के साथ भी यही हुआ था, लेकिन धुरंधर ने प्रोपेगेंडा बताने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है। मेरे 41 साल के करियर में मैंने कई लैंडमार्क वाली फिल्में देखी हैं, लेकिन लंबे समय बाद धुरंधर ने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी है। एक्टर का मानना है कि धुरंधर की वजह से उनके अंदर पूरे जोश से काम करने की नई ऊर्जा जागी है।’
आदित्य धर ने किया रिएक्ट
एक्टर की वीडियो पर आदित्य धर ने भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कमेंट कर लिखा, ‘यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके शब्दों में कितनी सच्ची भावना और उदारता झलकती है, और उन फिल्मों के साथ मेरा नाम आना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं ऐसी फिल्में बनाना जारी रखना चाहता हूं जो ईमानदार, निडर हों और उम्मीद है कि समय की कसौटी पर खरी उतरें।’















