इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षवर्धन राणा जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले और फैंस से मिलने गए, वो बेकाबू हो गए और उन्हें घेर लिया। फैंस ने हर्षवर्धन की शर्ट खींचनी शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हर्षवर्धन का वीडियो
लोगों का रिएक्शन
एक ने कहा, ‘अरे खा जाओगे सब उसको क्या?’ दूसरे ने कहा, ‘अब बॉलीवुड बदल गया है। एक्टर्स खुद मिलने जा रहे हैं।’ गनीमत रही कि भीड़ उग्र नहीं हुई। और एक्टर ने भी स्थिति को अच्छे से संभाला और वो सकुशल बाहर निकल आए।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ओटीटी रिलीज
आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं। ये 26 दिसंबर 2025 से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा के अलावा शाद रंधावा, राजेश खेरा, सचिन खेडेकर सहित कई सपोर्टिंग स्टार्स भी हैं।
हर्षवर्धन राणे की अपकमिंग मूवीज
हर्षवर्धन के पास ‘सिला’, ‘कुन फाया कुन’ और ‘फोर्स 3’ जैसी फिल्में हैं, जिन पर अभी काम चल रहा है। इनमें से ‘सिला’ फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी। बाकी फिल्मों की अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है।















