बता दें कि नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नीरज चोपड़ा और उनकी वाइफ हिमानी मोर को अपने आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होस्ट किया था। प्रधानमंत्री ने दोनों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। एथलेटिक्स में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय नीरज ने जनवरी में अपनी शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही सादगी भरी पोस्ट शेयर की। पोस्ट शेयर करते हुए नीरज ने लिखा, ‘अपने परिवार के साथ जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं। उन सभी दुआओं के लिए शुक्रगुजार हूं, जिनकी वजह से आज हम यहां हैं।’
हिमानी मोर का भी खेल से खास रिश्ता
सोनीपत की रहने वाली 25 साल की पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर मिरांडा हाउस से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने 2017 में ताइपे में हुए ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही, उन्होंने 2016 की ‘वर्ल्ड जूनियर टेनिस चैंपियनशिप’ में गोल्ड मेडल भी जीता था।
2 ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पहले उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। फिर 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था।














