इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा
इशाक डार ने यह भी कहा कि भारत ने कम समय में पाकिस्तानी क्षेत्र में बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे थे। उन्होंने कहा कि 36 घंटे के भीतर कम से कम 80 ड्रोन सीमा पार कर गए। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने उनमें से 79 को रोक लिया, लेकिन एक ड्रोन सैन्य ठिकाने पर हमला करने में कामयाब रहा, जिससे लोग घायल हुए। डार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने 9 मई की रात को स्थिति पर चर्चा करने और कुछ फैसलों को मंजूरी देने के लिए एक बैठक की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने 10 मई की सुबह नूर खान एयर बेस पर हमला करके “गलती की।”
नूर खान एयरबेस पर हमला अहम क्यों
नूर खान एयरबेस रावलपिंडी में स्थित पाकिस्तान का सबसे अहम सैन्य अड्डा है। यह ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हवाई हमलों का शिकार हुआ था। ऐसी रिपोर्ट है कि पाकिस्तानी सेना की स्ट्रैटजिक कमांड इसी नूरखान एयरबेस पर मौजूद है और उसकी कुछ परमाणु मिसाइलों समेत कई प्रमुख हथियारों को यहां तैनात किया गया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख और नागरिक सरकार के वरिष्ठ नेता इसी एयरबेस का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान आने वाले वीवीआईपी गेस्ट भी नूर खान एयरबेस पर ही लैंड करते हैं।
भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों पर किया था हमला
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में नूर खान सहित पाकिस्तान के कुल 11 एयरबेसों पर हमले किए थे। इनमें सरगोधा, रफीकी, जैकोबाबाद और मुरीदके में एयरबेस शामिल थे। भारत के इन हवाई हमलों में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान नष्ट हुए थे। इनके अलावा पाकिस्तानी रडार साइट, विमानों को रखने वाले हैंगर और रनवे भी नष्ट हुए थे। पाकिस्तानी एयरबेसों पर हमले और उनको पहुंचे नुकसान की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी थी।














