• Technology
  • 45,990 रुपये में iPhone, ऐपल गैजेट्स पर 20 हजार रुपये तक बचाने का मौका, Apple Days Sale में तगड़े ऑफर

    Vijay Sales Apple Days Sale: Apple के प्रोडक्ट पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। Vijay Sales पर Apple Days सेल शुरू हो गई है। 4 जनवरी, 2026 तक चलने वाली इस सेल में ऐपल के आईफोन से लेकर Airpods, iPad और मैकबुक तक, कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Vijay Sales Apple Days Sale: Apple के प्रोडक्ट पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। Vijay Sales पर Apple Days सेल शुरू हो गई है। 4 जनवरी, 2026 तक चलने वाली इस सेल में ऐपल के आईफोन से लेकर Airpods, iPad और मैकबुक तक, कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। सेल में आईफोन 15 को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं, आईफोन 17 सेल में 10 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट पर उपलब्ध है। बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ सेल में प्रोडक्ट्स पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

    45,990 रुपये में मिल रहा आईफोन 15

    आईफोन 15 को Vijay Sales की ऐपल डेज सेल में सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की कीमत 51,490 रुपये से शुरू है। सेल के तहत HDFC बैंक के कार्ड पर 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। इस तरह फोन सेल में 45,990 रुपये का मिल रहा है।

    ऐपल के इस प्रोडक्ट पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

    अगर आप ऐपल का मैकबुक खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Apple Macbook Air M4 Chip पर 10 हजार रुपये का सीधा इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर IDFC First बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। ऑफर के साथ मैकबुक 89,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    नए आईफोन 17 पर 10 हजार तक की छूट

    ऐपल के Apple iPad 11th Gen 2025 Wi-Fi को 30,190 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस पर 2000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट है। इसके साथ ही Apple iPhone 16e फोन 50,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस पर 4000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, नए आईफोन की बात करें तो आईफोन 17 पर 10 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट है। साथ ही, 3000 रुपये रिवॉर्ड के तौर पर भी दिए जा रहे हैं। इस तरह फोन को 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

    आईफोन 17 प्रो पर भी 4500 रुपये कै बैंक डिस्काउंट है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी प्रोडक्ट पर एक्सचेंज बोनस भी है। इसका मतलब है कि आप अपने पुराने डिवाइस को अच्छी कीमत में एक्सचेंज तो कर ही सकते हैं। साथ ही, एक्सचेंज बोनस के रूप में और भी पैसे बचा सकते हैं। ध्यान रखें कि ये सेल 28 दिसंबर से शुरू हो गई है और 4 जनवरी तक चलेगी।

    Note: यहां बताए गए सभी ऑफर्स कॉपी लिखने के समय तक उपलब्ध थे। समय के साथ-साथ ऑफर्स में बदलाव हो सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।