2025 में क्या रहा ट्रेंड?
- ग्लास स्किन का दबदबा: 2025 का सबसे बड़ा ट्रेंड ग्लास स्किन था। हेवी फाउंडेशन की जगह सीरम, मॉइश्चराइजर और हाइलूरोनिक एसिड जैसे स्किन-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स पर जोर रहा।
- मिनिमल और नो-मेकअप लुक: बीबीक्रीम, टिंटेडमॉइश्चराइजर और हल्के बेस ने फुलकवरेज मेकअप को पीछे छोड़ दिया। मकसद त्वचा को ढकना नहीं, बल्कि उसे बेहतर दिखाना था।
- नए ब्यूटी शब्दों की एंट्री: मस्कारा-फ्री मेकअप, सनस्क्रीनस्टिक, कोलेजनपैच, एडैप्टोजेन्स जैसे शब्द ब्यूटीडिक्शनरी का हिस्सा बने। इससे स्किनकेयर और मेकअप के बीच की लाइन को और धुंधला किया गया। हालांकि, अगले साल भी ये काफी हद तक पसंद किए जाएंगे।
- लिप्स और ब्लश में सॉफ्टफेमिनिनटच: लिप्स में चेरी रेड, वाइन, मोचा मूस और न्यूडशेड्स छाए रहे। सनबर्नब्लश और एस्थेटिक जैसे रिबन, बो और फ्लोरलक्लिप्स ने सॉफ्टफेमिनिन लुक को ट्रेंड में रखा।
2026 में ये ब्यूटी ट्रेंड रहेंगे हिट
- बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल मेकअप: 2026 में क्लीन गर्ल लुक से हटकर मेकअप ज्यादा एक्सप्रेसिव होगा। लोग रंगों, टेक्सचर और शेप्स के साथ खुलकर प्रयोग करेंगे।
- ग्लो बनी रहेगी, लेकिन हल्के बेस के साथ: ग्लास और हेल्दी स्किन का ट्रेंड खत्म नहीं होगा, बस इसका फॉर्म और लाइट, स्किन-फ्रेंडली होगा।
- आई मेकअप बनेगा सेंटर स्टेज: रंगीन और ग्राफिकआईलाइनर, नीले और एक्वाआईशैडो, स्मोकी और सिरन कैट-आई नए अंदाज में दिखाई देंगे। आंखें मेकअप का सबसे मजबूत एलिमेंट बनेंगी।
- ब्लशबॉम्बिंग और शाइनी टेक्सचर: ब्लशबॉम्बिंग, सिमर और होलोग्राफिकटेक्सचर का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे चेहरे पर आर्टिस्टिकटच आएगा।
- लिप्स में बैलेंस का खेल: बोल्डआईज के साथ लिप्स में मोचा और न्यूडशेड्स बने रहेंगे, ताकि पूरा लुक बैलेंस में रहे।
- रिफाइंड नो-मेकअप लुक: नेचुरलआइब्रो और नो-मेकअप लुक का ज्यादा रिफाइंडवर्जनट्रेंड में रहेगा।
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। आज़ाद हिन्द इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)














