‘आज तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, 19 दिसंबर को हैदराबाद के मसाब टैंक पुलिस स्टेशन में ड्रग डील की खबर मिली। रेकी के बाद पार्क में एक कार बरामद हुई, जिसमें से 43 से ज्यादा ग्राम कोकीन और 11 से ज्यादा ग्राम MDMA बरामद हुआ।
नाइजीरियन डीलर से मंगवाया था ड्रग
इस केस में पुलिस ने मलकपेट के रहने वाले रियल एस्टेट ब्रोकर नितिन सिंघानिया और ट्रूब बाजा के रहने वाले बिजनेसमैन श्राणिक सिंहवी को अरेस्ट किया। जांच में पता चला कि दोनों नाइजीरियन डीलर से ड्रग मंगवा रहे थे। अफ्रीकी कोरियर सर्विस के जरिए हैदराबाद में ड्रग की डिलीवरी हो रही थी।
अमन प्रीत सिंह का नाम आया सामने
आरोपियों ने बयान के आधार पर 24 दिसंबर को 2 अफ्रीकी नागरिकों को भी अरेस्ट किया गया। इसी के बाद रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह का नाम सामने आया। पता चला कि अमन इन अफ्रीकी डीलरों से ड्रग लेते थे। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। फरार होने के बाद अरेस्ट वारंट जारी हुआ। उनकी तलाश जारी है।
2024 में हुई थी गिरफ्तारी
पिछले साल साइबराबाद पुलिस के नारकोटिक्स ब्यूरो और राजेंद्र नगर एसओटी पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद हैदराबाद पुलिस ने अमन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फेंस में कहा था कि अमन को हाल ही में हुई ड्रग्स की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ड्रग्स तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, ड्रग्स का सेवन करने वाले और जांच में पॉजिटिव पाए गए 13 लोगों की सूची में अमन का नाम भी शामिल है।
कौन हैं अमनप्रीत?
अमन के परिवार में उनकी माता कुलविंदर सिंह और पिता राजेंद्र सिंह (इंडियन आर्मी से रिटायर्ड कर्नल) हैं। उनकी बहन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हैं, जिनकी शादी प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से हुई है। अमन का जन्म 1 अप्रैल 1993 को हुआ था। अपनी बहन की तरह अमन भी एक्टर हैं। वो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं।
टैलेंट प्लेटफॉर्म की स्थापना
अमन ने अपनी बहन रकुल के साथ मिलकर ‘स्टारिंग यू’ नाम से एक टैलेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म की सह-स्थापना की। यह प्लेटफॉर्म कलाकारों को प्रोड्यूसर, कंटेंट मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर से जोड़ता है। साल 2022 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनका विचार एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जो देश और विश्व स्तर पर मौजूद सभी उभरते हुए कलाकारों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
अमन ने इन फिल्मों में किया काम
अमन ने ‘निन्नेपेल्लादाता’ (2020) और ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ (2020) जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। 2020 में रिलीज हुई उनकी फिल्मों में उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘रामराज्या’ भी शामिल है।
सीरत कपूर से जुड़ा नाम
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अमन का नाम एक्ट्रेस सीरत कपूर के साथ जुड़ा है। खबर है कि वो उन्हें डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है।















