नैसडैक का मार्केट कैप 2022 से दोगुना होकर 38 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है। इस दौरान न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की मार्केट वैल्यू 10 ट्रिलियन डॉलर बढ़कर 32 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुकी है। चीन और हॉन्ग कॉन्ग के स्टॉक एक्सचेंज की कंबाइंड वैल्यू 20.3 ट्रिलियन डॉलर है। इसी तरह यूरोप के मार्केट की वैल्यू 20 ट्रिलियन डॉलर है। जापान के स्टॉक मार्केट की वैल्यू 7.7 ट्रिलियन डॉलर है जबकि भारत 5.2 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है।
इलाज में जा रहा है अमेरिका के लोगों का ज्यादातर पैसा, 13 साल में दोगुना हो गया खर्च
कौन-कौन हैं टॉप पर
यूके के स्टॉक मार्केट की वैल्यू 3.7 ट्रिलियन डॉलर है। फ्रांस 3.6 ट्रिलियन डॉलर के साथ सातवें, जर्मनी (3 ट्रिलियन डॉलर) आठवें, स्पेन (1.2 ट्रिलियन डॉलर) नौवें, इटली (1.1 ट्रिलियन डॉलर) दसवें, ब्राजील (0.8 ट्रिलियन डॉलर) 11वें, मेक्सिको (0.5 ट्रिलियन डॉलर) 12वें और साउथ अफ्रीका (0.5 ट्रिलियन डॉलर) 13वें नंबर पर है।














