घातक स्पैल से छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों में खौफ
मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने एक के बाद एक छत्तीसगढ़ के चार अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सबसे पहले अनुज तिवारी को चलता किया, जिसके बाद मयंक वर्मा, आशुतोष सिंह और संजीत देसाई भी उनकी स्विंग होती गेंदों का शिकार बने। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज मुंबई के इस कड़े आक्रमण के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे और टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा। शार्दुल के इस शानदार स्पैल ने मैच पर मुंबई की पकड़ को शुरुआत में ही बेहद मजबूत बना दिया है और अब छत्तीसगढ़ की पारी गहरे संकट में नजर आ रही है।
टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में वापसी की दस्तक
शार्दुल ठाकुर का यह प्रदर्शन केवल घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए भी पर्याप्त है। पिछले कुछ समय से शार्दुल अपनी फिटनेस और लय पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका फल अब मैदान पर दिख रहा है। जिस तरह से उन्होंने विकेट चटकाए हैं, उसे देखते हुए टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में उनकी वापसी की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। भारतीय टीम को हमेशा से एक ऐसे अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत रही है जो बीच के ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता रखता हो। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शार्दुल को मौका दिया जा सकता है।
बल्ले से भी लगातार दिखा रहे हैं दम
शार्दुल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह केवल गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। एक प्रभावी ऑल-राउंडर के रूप में वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं, जो किसी भी टीम के लिए एक बड़ा बोनस होता है। अपनी इस दोहरी भूमिका और मौजूदा शानदार फॉर्म के दम पर शार्दुल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यदि उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन जारी रहता है, तो वह जल्द ही फिर से नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।















