• Sports
  • शार्दुल ठाकुर का ‘लॉर्ड’ अवतार, छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजी क्रम को झकझोरा, टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

    जयपुर: जयपुर में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैदान पर तहलका मचा दिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे शार्दुल ने अपने शुरुआती स्पैल में ही पूरी तरह सही साबित कर दिखाया। उन्होंने अपनी स्विंग और सटीक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जयपुर: जयपुर में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैदान पर तहलका मचा दिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे शार्दुल ने अपने शुरुआती स्पैल में ही पूरी तरह सही साबित कर दिखाया। उन्होंने अपनी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से छत्तीसगढ़ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, जिससे विपक्षी टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है। शार्दुल की गेंदबाजी में आज वही पुराना पैनापन नजर आया जिसके लिए उन्हें लॉर्ड के नाम से जाना जाता है।

    घातक स्पैल से छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों में खौफ

    मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने एक के बाद एक छत्तीसगढ़ के चार अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सबसे पहले अनुज तिवारी को चलता किया, जिसके बाद मयंक वर्मा, आशुतोष सिंह और संजीत देसाई भी उनकी स्विंग होती गेंदों का शिकार बने। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज मुंबई के इस कड़े आक्रमण के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे और टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा। शार्दुल के इस शानदार स्पैल ने मैच पर मुंबई की पकड़ को शुरुआत में ही बेहद मजबूत बना दिया है और अब छत्तीसगढ़ की पारी गहरे संकट में नजर आ रही है।

    टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में वापसी की दस्तक

    शार्दुल ठाकुर का यह प्रदर्शन केवल घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए भी पर्याप्त है। पिछले कुछ समय से शार्दुल अपनी फिटनेस और लय पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका फल अब मैदान पर दिख रहा है। जिस तरह से उन्होंने विकेट चटकाए हैं, उसे देखते हुए टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में उनकी वापसी की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। भारतीय टीम को हमेशा से एक ऐसे अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत रही है जो बीच के ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता रखता हो। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शार्दुल को मौका दिया जा सकता है।

    बल्ले से भी लगातार दिखा रहे हैं दम

    शार्दुल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह केवल गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। एक प्रभावी ऑल-राउंडर के रूप में वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं, जो किसी भी टीम के लिए एक बड़ा बोनस होता है। अपनी इस दोहरी भूमिका और मौजूदा शानदार फॉर्म के दम पर शार्दुल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यदि उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन जारी रहता है, तो वह जल्द ही फिर से नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।