अक्षय खन्ना को डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने ‘दृश्यम 3’ छोड़ने पर चुनौती दी है। साथ ही अजय देवगन का भी रिएक्शन बताया है। ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अजय ने सबकुछ मुझ पर छोड़ दिया था। वैसे भी ये सब मेरे, अक्षय और प्रोडक्शन से जुड़ा है। इसलिए मैं इस बात को अब और नहीं खींचना चाहता। ये सब नवंबर में कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद हुआ था। शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले उन्होंने फिल्म छोड़ दी। जबकि लुक फाइनल हो चुका था। कॉस्ट्यूम बन रहे थे। नरेशन हो चुका था। उनको कहानी तक बहुत अच्छी लगी थी।’
‘दृश्यम 3’ के डायरेक्टर ने निकाली भड़ास
प्रोड्यूसर ने बताया था कि अक्षय ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से एक दिन पहले ही उनकी मूवी छोड़ दी थी। इसकी वजह का भी खुलासा किया था कि विग पहनने को लेकर असहमति पैदा हुई थी। अब अभिषेक ने बताया कि फिल्म वहीं से शुरू होती है, जहां पार्ट-2 खत्म हआ था। इसलिए अक्षय का किरदार तीसरे पार्ट में विग नहीं पहन सकता था। इस बारे में एक्टर से बात भी की थी। और मनाने में कामयाब भी हो गए थे। लेकिन बाद में फिर से वह यही रट लगाने लगे कि उनको विग पहनना है। हालांकि लगा बाद में ये सुलझ जाएगा लेकिन उसके पहले ही उन्होंने मूवी छोड़ दी।
अक्षय को सोलो फिल्म करने का चैलेंज दिया
अभिषेक ने अक्षय को फीस के तौर पर 21 करोड़ रुपये देने के दावे को भी खारिज किया। कहा कि ये सब एक्टर ने खुद फैलाया है। उन्होंने कितना ऑफर किया था, इसके बारे में बताने से मना कर दिया। कहा कि ‘सारा ड्रामा’ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन होने के बाद शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके आसपास के लोग उनसे कहने लगे हैं कि वह सुपरस्टार बनेंगे और अब उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे सारा फोकस उन पर आ जाए। इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और कहूंगा कि अब एक सोलो फिल्म करने की कोशिश करें। जब उनके पास कोई जवाब नहीं है, तो उन्हें पता नहीं है कि क्या कहना है। यह बहुत ही बेवकूफी वाली बात है क्योंकि हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं। मैंने कुछ भी कहना बंद कर दिया है क्योंकि मुझे लगा कि इस समय उस व्यक्ति से बात करने का कोई मतलब नहीं है। वह किीस और ही दुनिया में है।’













