हर्ष इस तस्वीर में अपने पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर में भारती की गोद में उनका न्यू बॉर्न बेबी दिख रहा है और पास में पहला बेटा गोला भी अपने भाई पर जान छिड़कता दिख रहा है।
हर्ष अपने बेटे का हाथ चूमते दिख रहे हैं
इस तस्वीर में हर्ष अपने बेटे का हाथ चूमते दिख रहे हैं और कैप्शन में लिखा है- काजू। इस तस्वीर पर फैन्स और अपनों ने जी भरकर प्यार लुटाया है। लोगों ने उनकी फैमिली को प्यारी फैमिली कहा है और किसी की नजर न लगने की बात कही है।
पहले बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का जन्म तीन अप्रैल 2022 को
भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी रचाई थी। दोनों के पहले बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का जन्म तीन अप्रैल 2022 को हुआ था। हर्ष ‘कॉमेडी सर्कस के तानसेन’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ सहित कई लोकप्रिय कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिखने के लिए जाने जाते हैं।
अक्टूबर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी खुशखबरी
वहीं, भारती ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के साथ-साथ ‘झलक दिखला जा-5’, ‘नच बलिये-8’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-9’, ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे कई रियलिटी शो में धमाल मचाया है। भारती और हर्ष ने अक्टूबर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घोषणा की थी कि वे दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं।
भारती के दूसरे बेटे का चेहरा रिवील
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर व्लॉग्स में भारती के दूसरे बेटे का चेहरा रिवील हो चुका है। सोशल मीडिया पर हर्ष और लक्ष्य के साथ खेलते हुए भारती के दूसरे बेटे का चेहरा रिवील हो चुका है। भारती ने कहा था कि परिवार की मर्जी से अपने बेटे के चेहरा रिलीव करेंगी लेकिन कहा जा रहा है कि वीडियो के दौरान गोला से हुई चूक के कारण ये तस्वीर लीक हो गई है। भारती सिंह ने एक और वीडियो रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे अचानक उनका वॉटर बैग फट गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचना पड़ा।














