इस फिल्म के प्रॉडक्शन का काम शुरू होने से पहले रणवीर की इस फिल्म से जुड़ने को लेकर यामी ने खुशी जाहिर की। यामी गौतम को आदित्य की ‘धुरंधर’ की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। ‘न्यूज़18’ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उनकी अगली स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैंने उनसे कहा कि यह उन खास पलों में से एक था जब मुझे लगा कि काश मैं लड़का होती। स्क्रिप्ट कमाल की है। यह एक अद्भुत दुनिया है।’
कहा- वह अपनी पर्सनल और प्रफेशनल जिंदगी को अलग रखते हैं
उन्होंने कहा, ‘वैसे आदित्य ने तुरंत कहा कि वह अपनी पर्सनल और प्रफेशनल जिंदगी को अलग रखते हैं। हालांकि, मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं है। हम प्रफेशनल लाइफ की उस सीमा का सम्मान करते हैं। मुझे नहीं लगता कि उस सीमा को धुंधला होना चाहिए। हम इस बारे में बिल्कुल क्लियर हैं।’
‘यह अंडरस्टैंडिंग शुरू से ही थी’
यामी ने कहा, ‘अगर उन्हें लगता है कि उनके द्वारा लिखे जा रहे किरदार के लिए कोई और बेहतर रहेगा तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। यह अंडरस्टैंडिंग शुरू से ही थी।’ दिलचस्प बात ये है कि आदित्य ने ‘धुरंधर’ के क्रेडिट्स में उन्हें स्पेशल थैंक्स कहा था।’
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक
बता दें कि रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल कर चुकी ‘धुरंधर’ अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 24 दिनों में दुनिया भर में 1065.00 करोड़ रुपये की कमाई की है।














