• Entertainment
  • कन्नड़ एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने ऑन स्क्रीन डेथ सीन की शूटिंग के बाद की आत्महत्या, कमरे में लौटीं दरवाजा बंद किया

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कन्नड़ और तमिल टेलीविजन एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली। हैरान करने वाली बात ये है कि यह दुखद घटना एक डेथ सीम की शूटिंग के ठीक बाद घटी है। इस खबर से उनके फैन्स और उन्हें जानने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कन्नड़ और तमिल टेलीविजन एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली। हैरान करने वाली बात ये है कि यह दुखद घटना एक डेथ सीम की शूटिंग के ठीक बाद घटी है। इस खबर से उनके फैन्स और उन्हें जानने वालों को गहरा सदमा लगा है।

    कन्नड़ और तमिल टेलीविजन एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ‘जीवा हूवागिदे’, ‘संघर्ष’ और ‘गौरी’ जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाती थीं। इन टीवी शोज़ में अपने रोल के लिए फेमस एक्ट्रेस बेंगलुरु में रहती थीं। खबर है कि ये घटना बेंगलुरु के आरआर नगर में घटी।

    तमिल सीरियल ‘गौरी’ में नंदिनी की भूमिका में एक ऐसा सीन शामिल था

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी मृत्यु के समय नंदिनी एक तमिल टेलीविजन सीरियल में लीड रोल निभा रही थीं। वह फेमस धारावाहिक गौरी में एक्टिंग कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कनक और दुर्गा का चुनौतीपूर्ण डबल रोल निभाया। सीरियल में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के बीच पहचान दिलाई थी। इसे लोग एक दुखद संयोग ही मान रहे हैं कि तमिल सीरियल ‘गौरी’ में नंदिनी की भूमिका में एक ऐसा सीन शामिल था जिसमें उनका किरदार जहर खाता है। हालांकि जांच अधिकारी उनकी भूमिका को इस घटना से जोड़कर नहीं देख रहे।

    उस शाम अपने दोस्त पुनीत के घर गई थीं

    फिलहाल नंदिनी सीएम की मौत की वजहों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की ओर से घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि यह दुखद घटना 28 दिसंबर, 2025 की रात 11:16 बजे से 29 दिसंबर, 2025 की सुबह 12:30 बजे के बीच की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिनी उस शाम अपने दोस्त पुनीत के घर गई थीं और लगभग 11:23 बजे अपने दूसरी मंजिल के कमरे में लौटी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब पुनीत ने उन्हें फोन किया तो उनसे बात नहीं हो पाई। इसके बाद वो चिंतित हो गया और उसने पीजी मैनेजर कुमार और प्रभारी किरण को सूचित किया।

    उन्होंने नंदिनी को उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया

    बताया जाता है कि दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उन्होंने नंदिनी को उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। केंगेरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उसके परिवार को सूचित किया गया, जो बल्लारी से बेंगलुरु पहुंचे।

    नंदिनी ने शुरुआत में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया

    साल 2018 में बल्लारी से पीयूसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद नंदिनी ने शुरुआत में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में ट्रेनिंग के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। खबरों के मुताबिक, नंदिनी को 2023 में अपने पिता के निधन के बाद सरकारी नौकरी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने एक्टिंग के अपने सपनों को पूरा करने के लिए उस पद की सुरक्षा को ठुकरा दिया। यह एक ऐसा फैसला था जिससे परिवार के भीतर असहमति थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।