• National
  • घुसपैठिए तो छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारेगा, अमित शाह ने बंगाल की धरती से ममता बनर्जी को ललकारा

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। बंगाल चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठिए को चुन-चुन कर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। बंगाल चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकाला जाएगा। अमित शाह के दौरा पर बंगाल का सियासी पारा होने की संभावना बढ़ गई है।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में विकास थम गया है। मोदी जी द्वारा शुरू की गई सभी फायदेमंद योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं। पिछले 14 सालों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं, 15 अप्रैल 2026 के बाद, जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी, तो हम बंग गौरव और बंग संस्कृति को फिर से जिंदा करेंगे, यह ‘बंग भूमि’ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा का गठन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था, जो यहां के एक बड़े नेता थे।’

    शाह ने कहा, ‘भाजपा के सभी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं और वादा भी करना चाहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को हम पुनर्जीवित करेंगे, एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी।’

    बंगाल चुनाव पर क्या बोले शाह?

    शाह ने कहा, ‘आज 30 दिसंबर हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। आज ही के दिन 1943 में बंगाल के सुपुत्र और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराने का काम किया था। हमारे आजादी के संग्राम का ये बहुत महत्वपूर्ण मकाम था। आज जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो बंगाल के लिए भी आज से लेकर अप्रैल तक का समय बहुत महत्वपूर्ण है। अप्रैल में बंगाल के विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विरासत, विकास और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार बनाने का बंगाल की जनता का संकल्प दिखाई पड़ता है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।