• Technology
  • Poco M8 5G की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म, 8 जनवरी को इन फीचर्स के साथ देगा दस्‍तक

    शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Poco M8 5G लॉन्‍च करने जा रहा है। M सीरीज में इस फाेन की दस्‍तक 8 जनवरी को होगी। कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि उसकी नई डिवाइस 50 मेगापिक्‍सल के एआई कैमरा के साथ आएगी। यह फोन 7.35mm स्‍लीक होगा। हालांकि इसमें सिर्फ


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Poco M8 5G लॉन्‍च करने जा रहा है। M सीरीज में इस फाेन की दस्‍तक 8 जनवरी को होगी। कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि उसकी नई डिवाइस 50 मेगापिक्‍सल के एआई कैमरा के साथ आएगी। यह फोन 7.35mm स्‍लीक होगा। हालांकि इसमें सिर्फ 5520 एमएएच की बैटरी मिलने जा रही है जो आजकल देखे जा रहे 7 हजार एमएएच की बैटरी के ट्रेंड से कम है। कहा जाता है कि इस फोन को क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट से पावर्ड किया जाएगा।

    Flipkart पर होगी सेल

    पोको ने बताया है कि उसका नया फोन 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे दस्‍तक देगा। इसकी सेल ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जाएगी। पोको ने Poco M8 5G के डिजाइन को फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट के जरिए टीज किया है। सोशल मीडिया पर दिखाई दिए फोन के प्रमोशन वीडियो से पता चलता है कि इसमें डुअल टोन वाला रियर कैमरा पैनल मिलेगा। यह फोन मैट और वीगन लेदन फ‍िनिश में आएगा।

    200 ग्राम से कम वजन?

    Poco M8 5G का वजन 178 ग्राम रहने वाला है। अभी तक इसके सिर्फ 1 कैमरा की जानकारी है, जोकि 50 मेगापिक्‍सल का होगा और फोन के बैक साइड में दिया जाएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्टों और ऑनलाइन आ रही जानकारियों से कुछ अन्‍य डिटेल्‍स भी मिली हैं। ऐसा कहा जाता है कि पोको एम8 5जी, Redmi Note 15 5G का रीब्रैंड वर्जन है।

    6.77 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले!

    अगर इसमें सच्‍चाई हुई तो इस फोन में 6.77 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है जो 120 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनैस के साथ आएगा। फोन के डिस्‍प्‍ले में कोर्निंग गोर‍िल्‍ला ग्‍लास 7आई का प्रोटेक्‍शन दिया जा सकता है। यह फोन स्‍नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट से पावर्ड होने की उम्‍मीद है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज होगा।

    108 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा!

    ध्‍यान देने वाली बात है कि Redmi Note 15 5G फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और ऐसे ही सेटअप की उम्‍मीद POCO M8 5G में की जा रही है। ऐसा हुआ तो फोन में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह 108 मेगापिक्‍सल का कैमरा शाओमी फोन्‍स के लिए एक्‍सक्‍लूसिव है यानी इसकी खूबियां और किसी स्‍मार्टफोन में नहीं मिलेंगी क्‍योंकि सेंसर डेवलप करने वाली कंपनी ने शाओमी के लिए इसे तैयार किया है। कहा जाता है कि पोको फोन में 20 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग और 18 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Poco M8 5G के प्राइस अभी सस्‍पेंस हैं। यह देखा जाना बाकी है कि फोन को किस कीमत में लॉन्‍च किया जाता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।