‘दृश्यम 3’ एक्टर मोहनलाल की मां का देहांत एलामाक्कारा स्थित उनके घर पर हुआ है। वह कुछ समय से बीमार थीं और अमृता अस्पताल में भर्ती थीं, जहां पर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया और डॉक्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि संतकुमारी का अंतिम संस्कार 31 दिसंबर को होगा। स्ट्रोक के बाद उनका इलाज चल रहा था।
मोहनलाल अपनी मां के बेहद करीब थे
अभिनेता अपनी सभी उपलब्धियों का क्रेडिट अपनी मां को ही देते थे। वह अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी उनके प्रति अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर करते थे। लेकिन अब उन्होंने उनको खो दिया। मदर्स डे पर ब्लॉग में लिखा था कि वह दुनिया में कहीं भी हों, अपनी मां से बात करेंगे। मोहनलाल के धर्मार्थ संस्थान, विश्वासशांति फाउंडेशन का नाम उनके माता-पिता के नाम पर रखा गया है।
मोहनलाल के पिता और बड़े भाई का निधन
दरअसल, अभिनेता के पिता विश्वनाथन नायक का निधन पहले ही गया था और बड़े भाई प्यारे लाल भी इस दुनिया को 25 साल पहले अलविदा कह चुके हैं। मां के लिए दो साल पहले एक्टर ने पोस्ट लिखा था कि उनकी मां बोल नहीं सकती थीं इसलिए आंखों के जरिए बाते करते थे। उनकी आंखों में प्यार और स्नेह महसूस करते थे।














