• Entertainment
  • रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को तगड़ा नुकसान, 1000 करोड़ पार, फिर भी हाथ से निकल गई 10 मिलियन डॉलर की कमाई

    रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। वर्ल्डवाइड ये फिल्म लगातार नए रेकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म 10 मिलियन डॉलर के नुकसान को झेल रही है। आइए जानते हैं, आखिर इसके पीछे क्या गणित है, कहां से हुआ है फिल्म को इतना बड़ा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। वर्ल्डवाइड ये फिल्म लगातार नए रेकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म 10 मिलियन डॉलर के नुकसान को झेल रही है। आइए जानते हैं, आखिर इसके पीछे क्या गणित है, कहां से हुआ है फिल्म को इतना बड़ा नुकसान।

    ‘धुरंधर’ 24 दिनों में 1082. करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। हजार करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म को मिडल ईस्ट में लगे बैन की वजह से एक बड़ा नुकासन झेलना पड़ा है। हालांकि, इस नुकसान के बावजूद फिल्म ने करीब 1100 के करीब की कमाई कर डाली है। डिस्ट्रीब्यूटर के मुताबिक, अगर वो बैन न लगा होता तो फिल्म 10 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करती।

    कई मिडल ईस्ट देशों में रिलीज़ नहीं हुई

    ‘धुरंधर’ को विदेशों में करीब 10 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, डिस्ट्रीब्यूटर ने ‘सीएनएन-न्यूज़18’ से बातचीत में ये बातचीत बताई। दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रही ‘धुरंधर’ एक अहम बाजार इसकी पहुंच से बाहर रह गया। रणवीर सिंह स्टारर यह जासूसी थ्रिलर फिल्म कई मिडल ईस्ट देशों में रिलीज़ नहीं हुई, जिसका असर इसकी विदेशी कमाई पर भी काफी पड़ा।

    मिडल ईस्ट में एक्शन फिल्में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं

    ‘सीएनएन न्यूज18’ को दिए एक इंटरव्यू में ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाडिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें कम से कम 10 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, क्योंकि पारंपरिक रूप से मिडल ईस्ट में एक्शन फिल्में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। इसलिए हमें लगता है कि इसे रिलीज़ मिलनी चाहिए थी।’

    हर देश के विचारों और नियमों का सम्मान करना होगा

    उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘साथ ही हमें हर क्षेत्र और हर देश के विचारों और नियमों का सम्मान करना होगा, और उनके अपने कारण होते हैं। हम पहली फिल्म नहीं हैं जिसे रिलीज़ नहीं मिली है। इससे पहले फाइटर भी रिलीज़ नहीं हुई थी और कई अन्य फिल्में भी। इसलिए हमने रिलीज के लिए पूरी कोशिश की। लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार फिल्म को अपने दर्शक मिल गए हैं, अगर गल्फ देशों में नहीं तो कहीं और।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।