‘धुरंधर’ 24 दिनों में 1082. करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। हजार करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म को मिडल ईस्ट में लगे बैन की वजह से एक बड़ा नुकासन झेलना पड़ा है। हालांकि, इस नुकसान के बावजूद फिल्म ने करीब 1100 के करीब की कमाई कर डाली है। डिस्ट्रीब्यूटर के मुताबिक, अगर वो बैन न लगा होता तो फिल्म 10 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करती।
कई मिडल ईस्ट देशों में रिलीज़ नहीं हुई
‘धुरंधर’ को विदेशों में करीब 10 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, डिस्ट्रीब्यूटर ने ‘सीएनएन-न्यूज़18’ से बातचीत में ये बातचीत बताई। दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रही ‘धुरंधर’ एक अहम बाजार इसकी पहुंच से बाहर रह गया। रणवीर सिंह स्टारर यह जासूसी थ्रिलर फिल्म कई मिडल ईस्ट देशों में रिलीज़ नहीं हुई, जिसका असर इसकी विदेशी कमाई पर भी काफी पड़ा।
मिडल ईस्ट में एक्शन फिल्में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं
‘सीएनएन न्यूज18’ को दिए एक इंटरव्यू में ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाडिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें कम से कम 10 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, क्योंकि पारंपरिक रूप से मिडल ईस्ट में एक्शन फिल्में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। इसलिए हमें लगता है कि इसे रिलीज़ मिलनी चाहिए थी।’
हर देश के विचारों और नियमों का सम्मान करना होगा
उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘साथ ही हमें हर क्षेत्र और हर देश के विचारों और नियमों का सम्मान करना होगा, और उनके अपने कारण होते हैं। हम पहली फिल्म नहीं हैं जिसे रिलीज़ नहीं मिली है। इससे पहले फाइटर भी रिलीज़ नहीं हुई थी और कई अन्य फिल्में भी। इसलिए हमने रिलीज के लिए पूरी कोशिश की। लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार फिल्म को अपने दर्शक मिल गए हैं, अगर गल्फ देशों में नहीं तो कहीं और।’













