आज बर्कशायर अमेरिका की नौवीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रॉपर्टी और लायबिलिटी इंश्योरेंस कंपनी है, जिसके पास लगभग 700 अरब डॉलर के ट्रेड करने योग्य स्टॉक, बॉन्ड और नकदी है। दशकों तक बर्कशायर ने S&P 500 इंडेक्स को लगातार पीछे छोड़ा है। बफे ने इस दौरान गीको और नेशनल इंडेम्निटी जैसी बीमा कंपनियां, इस्कर मेटलवर्किंग जैसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां, डेरी क्वीन जैसे रिटेल ब्रांड, बड़ी यूटिलिटी कंपनियां और यहां तक कि अमेरिका के सबसे बड़े रेलमार्गों में से एक BNSF को भी खरीदा। उन्होंने सैकड़ों अरब डॉलर के शेयरों की खरीद-बिक्री की और अमेरिकन एक्सप्रेस, कोका-कोला और एप्पल जैसी कंपनियों में लंबे समय के निवेश से खूब मुनाफा कमाया।
ना बड़ी नौकरी, ना कोई शेयर… गुजरात के इस शख्स ने कैसे खरीदा ₹55 लाख का फ्लैट?
टेक्सटाइल मिल से हुई थी शुरुआत
वॉरेन बफे को दुनिया का सबसे महान निवेशक माना जाता है। उन्होंने बर्कशायर को एक छोटी सी टेक्सटाइल मिल से एक विशाल कंपनी बना दिया। साल 1962 में उन्होंने इस मिल को 7.60 डॉलर प्रति शेयर के भाव से खरीदना शुरू किया था। आज बर्कशायर के शेयर की कीमत 7,50,000 डॉलर से भी ज्यादा है। बफे की अपनी संपत्ति में बर्कशायर के शेयर की कीमत करीब 150 अरब डॉलर है। उन्होंने पिछले 20 सालों में 60 अरब डॉलर से ज्यादा दान भी किया है।
बफे के बिना क्या बदलेगा?
एबेल को उत्तराधिकारी के रूप में देखना बहुत बारीकी से होगा। बफे के विपरीत, एबेल स्टॉक-पिकिंग के लिए नहीं जाने जाते हैं। उन्होंने बर्कशायर के ऊर्जा व्यवसाय से तरक्की की है। ऐसे में बफे के प्रमुख निवेश लेफ्टिनेंट में से एक, टॉड कॉम्ब्स का JPMorgan Chase में जाना कुछ निवेशकों के लिए चिंता का विषय है। एबेल को जल्द ही कठिन पूंजी-आवंटन निर्णय लेने होंगे। जैसे-जैसे ब्याज दरें गिर रही हैं, बर्कशायर के 380 अरब डॉलर के नकदी भंडार की अवसर लागत बढ़ रही है। कंपनी एक और बड़ा अधिग्रहण कर सकती है, संभवतः बीमा क्षेत्र में, जहां वह पहले से ही Chubb में 8% हिस्सेदारी रखती है।
बड़े उलटफेर की उम्मीद नहीं
निवेशक इस बात पर बारीकी से नजर रखेंगे कि ग्रेग एबेल बर्कशायर की दिशा में क्या बदलाव लाते हैं। हालांकि, किसी बड़े उलटफेर की उम्मीद नहीं है। बफे कहीं जा नहीं रहे हैं। एबेल 2018 से बर्कशायर के सभी गैर-बीमा व्यवसायों को संभाल रहे हैं। बफे चेयरमैन बने रहेंगे और हर दिन ऑफिस आएंगे। वे नए निवेशों को पहचानने और एबेल को सलाह देने में मदद करेंगे।













