भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 19 दिसंबर 2025 को दूसरे बेटे का वेलकम किया। बच्चे का निक नेम अभी काजू है। कपल ने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ AI फोटोज वायरल हो रही हैं।
भारती ने कहा- फर्जी हैं फोटोज
भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे अजनबी लोग उन्हें ईमेल और इंस्टाग्राम मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें काजू की तस्वीर होने का दावा किया जा रहा है, जिन तस्वीरों को उन्होंने पूरी तरह से फर्जी बताया है।
कुछ समय बाद दिखाएंगे चेहरा
इस मुद्दे को पहले दीक्षा ने उठाया, जो भारती की करीबी हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग एक फोटो बना रहे हैं, जिसमें गोले (भारती और हर्ष का पहला बेटा) ने एक बच्चा पकड़ा हुआ है और हर्ष भैया और काजू है। तो हमने फेस कवर किया है, जाहिर तौर पर एक टाइम के बाद बताएंगे, लेकिन लोग उनको एआई से कुछ बनाकर भेज रहे हैं। लोग हमें मेल कर रहे हैं इंस्टा पे की ये काजू हैं। तो ये सब कुछ नहीं हैं, बिल्कुल नकली हैं।’
भारती ने कहा- असली काजू हमारे पास है
भारती ने कहा, ‘मैं भी क्लियर कर देती हूं। हम कुछ चेहरा लगा देते हैं कार्टून का, या इमोजी कुछ लगा देते हैं। और लोग उसको हटा के एआई से काजू की शक्ल अलग अलग बना रहे हैं। तो मैं बता दूं दोस्तों कि काजू का चेहरा हमने रिवील नहीं किया। ये एआई से पता नहीं क्या क्या कर रहे हैं। चलो उनकी खुशी जो करना वह करते जाओ… लेकिन जब हम काजू का चेहरा दिखाएंगे तभी असली काजू दिखेंगे। जितने भी लोग एआई से काजू बना रहे हैं वो असली काजू हमारे पास हैं!’














