ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2025 में अपनी नेट वर्थ में शानदार $15.2 बिलियन का इजाफा किया। यह उछाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई जबरदस्त तेजी के साथ हुआ। रिलायंस ने 2020 के बाद से अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल कंपनी के शेयरों में करीब 30% तेजी आई है। रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी, टेलीकॉम टैरिफ में वृद्धि, रिटेल सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन और भविष्य में कंपनी की वैल्यू बढ़ने की उम्मीदों ने अंबानी की दौलत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें और एशिया में पहले नंबर पर हैं।
न अंबानी, न अडानी… मार्केट की गिरावट से इस शख्स को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, जानें कितनी कम हुई नेटवर्थ
अडानी की नेटवर्थ
उनके ठीक पीछे हैं लक्ष्मी मित्तल, जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन हैं। आंकड़े बताते हैं कि मित्तल की नेटवर्थ 2025 में लगभग $12 बिलियन बढ़ी। इससे उनकी कुल दौलत $31 बिलियन हो गई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 71वें नंबर पर हैं। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील मित्तल की नेटवर्थ में भी इस साल काफी बढ़ोतरी हुई है। उनकी नेटवर्थ 2025 में $6 बिलियन बढ़कर $29 बिलियन हो गई।
एयरटेल के शेयर साल की शुरुआत से अब तक 31% चढ़े हैं। कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 89% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की, जो 6,792 करोड़ रुपये रहा। देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी ने 2025 में अपनी दौलत में $5.62 बिलियन का इजाफा किया। इससे उनकी नेटवर्थ $84 बिलियन तक पहुच गई। इस वापसी का एक बड़ा कारण बाजार नियामक सेबी का हिंडनबर्ग मामले में अडानी को क्लीन चिट देना रहा, जिसने निवेशकों का भरोसा फिर से जगाया। अडानी एशिया में दूसरे और दुनिया में 20वें नंबर पर हैं।
करवा चौथ पर दुनिया के टॉप अमीरों को भारी चपत, केवल अंबानी-अडानी की बढ़ गई दौलत
कुमार मंगलम बिड़ला
वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की दौलत में इस साल $4 बिलियन का इजाफा हुआ। इससे उनकी नेटवर्थ $22 बिलियन हो गई।कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने अपनी दौलत में $2 बिलियन से ज्यादा का इजाफा किया। इससे उनकी नेटवर्थ $16 बिलियन हो गई।
इस लिस्ट में अन्य प्रमुख नाम हैं आयशर मोटर्स के संस्थापक विक्रम लाल, वाडिया ग्रुप के नुस्ली वाडिया और भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के सह-संस्थापक राहुल भाटिया। टॉरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता भी $7 बिलियन की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
अडानी ने एक दिन में कमाए ₹2,42,07 करोड़, अमीरों की लिस्ट में ऊपर खिसके, अंबानी से घटी दूरी
किसे हुआ नुकसान
वहीं, दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं आईटी कंपनी एचसीएल टेक के संस्थापक शिव नाडर। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.68 अरब डॉलर की गिरावट आई है और यह 37.4 बिलियन डॉलर रह गई है। आईटी शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली के बीच एचसीएल टेक के शेयरों में इस साल 15% गिरावट आई है।
विप्रो के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ भी $3 बिलियन घटकर $28 बिलियन रह गई। विप्रो के शेयर साल की शुरुआत से 12% गिरे हैं। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के संस्थापक के पी सिंह की नेटवर्थ $14 बिलियन है, जिसमें 2025 में $3.38 बिलियन की गिरावट आई। डीएलएफ के शेयर इस साल 17% गिरे हैं। सन फार्मास्युटिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी की नेटवर्थ $4 बिलियन घटकर $25.5 बिलियन रह गई है। वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया की दौलत 4.53 अरब डॉलर घटकर $12.7 बिलियन रह गई है।












