• Technology
  • Lava का तोहफा, इन स्‍मार्टफोन्‍स में देने जा रही B28 सपोर्ट, जानें ग्राहकों के फोन में क्‍या बदल जाएगा?

    BAND 28 (700 MHz) Support Lava : स्‍मार्टफोन ब्रैंड लावा ने बताया है कि वह अपने तमाम स्‍मार्टफोन्‍स में 700MHz स्पेक्ट्रम (B28) मोबाइल कनेक्टिविटी ऑफर करने जा रही है। यह सपोर्ट लावा की अग्‍न‍ि सीरीज, प्‍ले सीरीज, बोल्‍ड सीरीज, युवा सीरीज, ब्‍लेज और शार्क सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स में मिलेगा। इससे ग्राहकों के स्‍मार्टफोन में 4जी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    BAND 28 (700 MHz) Support Lava : स्‍मार्टफोन ब्रैंड लावा ने बताया है कि वह अपने तमाम स्‍मार्टफोन्‍स में 700MHz स्पेक्ट्रम (B28) मोबाइल कनेक्टिविटी ऑफर करने जा रही है। यह सपोर्ट लावा की अग्‍न‍ि सीरीज, प्‍ले सीरीज, बोल्‍ड सीरीज, युवा सीरीज, ब्‍लेज और शार्क सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स में मिलेगा। इससे ग्राहकों के स्‍मार्टफोन में 4जी कनेक्‍ट‍िविटी बेहतर होगी, खासतौर पर उन इलाकों में जहां कमजोर नेटवर्क की वजह से लोगों को कॉलिंग के दौरान जूझना पड़ता है।

    क्‍या है बैंड 28 (700 MHz) इंटीग्रेशन

    लावा ने बताया है कि उसके तमाम स्‍मार्टफोन्‍स में अब बैंड 28 (700 MHz) मोबाइल कनेक्‍ट‍िविटी दी जा रही है। यह ऐसी तकनीक है, जिसकी फ्रीक्‍वेंसी कम होती है और मोबाइल में यह बैंड होने से ज्‍यादा दूर उपलब्‍ध सिग्‍नल भी कैच होते हैं। इससे उन इलाकों में बिना रुकावट 4जी सर्विस एक्‍सेस हो सकती है, जहां अभी तक सही से सिग्‍नल नहीं पहुंचे हैं।

    लावा का कहना है कि बेहतर 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के लिए कंपनी ने B28 बैंड के साथ कम्पैटिबल स्मार्टफोन को बेहतरीन तरीके से डेवलप किया है। कंपनी दावा करती है कि उसके स्‍मार्टफोन्‍स में हाई-क्‍वॉलिटी हार्डवेयर, ऑप्‍ट‍िमाइज्‍ड सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल हुआ है। काफी फील्‍ड टेस्टिंग की गई है, ताकि यूजर को अच्‍छा एक्‍सपीरियंस मिले।

    इन स्‍मार्टफोन्‍स में मिलेगा बैंड 28 (700 MHz) इंटीग्रेशन

    • Lava AGNI 3, AGNI 4
    • Lava Play Max 5G, Play Ultra 5G
    • Lava Storm Play 5G, Storm Lite 5G
    • Lava Blaze Dragon 5G, Blaze AMOLED 5G, Blaze AMOLED 2 5G, Blaze Duo 2 5G
    • Lava Bold N1 5G
    • Lava Shark 5G, 4G Smartphones
    • Lava Yuva Smart 2 4G, Yuva Star 2 4G
    • Lava Bold N1 Lite 4G, Bold N1 4G, Bold N1 Pro 4G
    • Lava Shark 4G, Shark 2 4G

    4G नेटवर्क पर है देश की बड़ी आबादी

    देश की बड़ी आबादी अभी भी 4G मोबाइल नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर रही है। 2025 की शुरुआत में देश में 60 करोड़ से ज्‍यादा 4G यूजर थे। यह संख्‍या देश में 5जी यूजर्स से अधिक है। हाल ही में बीएसएनएल ने कहा है कि वह देश में अपनी 3जी मोबाइल सेवाओं को बंद करेगी। ऐसे में ग्राहकों को 4जी नेटवर्क में स्‍व‍िच होना होगा। अगर उनके पास 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली डिवाइस हुई तो अच्‍छी बात है। नहीं हुई तो उन्‍हें 4जी स्‍मार्टफोन लेना होगा। लावा की कोशिश ऐसे यूजर्स को अपने साथ जोड़ने की हो सकती है। कंपनी के पास 10 हजार रुपये से कम की रेंज में कई 4जी स्‍मार्टफोन हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।