• International
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जयशंकर ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के किस राजनेता से मिलाया हाथ, हर तरफ चर्चा

    ढाका: विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। जयशंकर ने तारिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। जयशंकर ने तारिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी पत्र भी सौंपा। हालांकि, इस दौरान जयशंकर ने वहां मौजूद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनेता से हाथ भी मिलाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं की पहली मुलाकात भी माना जा रहा है।

    जयशंकर ने किस पाकिस्तानी राजनेता से हाथ मिलाया

    जयशंकर ने बांग्लादेश दौरे पर जिस पाकिस्तानी राजनेता से हाथ मिलाया, उनका नाम सरदार अयाज सादिक है। वह पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के स्पीकर हैं। यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी, जो वहां मौजूद नेताओं के बीच हुई। इस दौरान दोनों नेताओं में आपसी संबंधों को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई। यही कारण है कि इस मुलाकात की तस्वीर न तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने पोस्ट की और ना ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने।

    शहबाज शरीफ के खास हैं सरकार अयाज सादिक

    सरदार अयाज सादिक को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी नेताओं में गिना जाता है। यही कारण है कि शहबाज शरीफ ने उन्हें संसद के स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया है। अयाज सादिक ने बालाकोट स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का मजाक भी उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि ‘डरे हुए कुरैशी ने कहा था कि अगर भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा नहीं किया गया तो भारत हमला कर देगा।’

    खालिदा जिया का अंतिम संस्कार कहां होगा

    खालिदा जिया का अंतिम संस्कार कार्यक्रम ढाका के मानिक मियां एवेन्यू में होगा जिसमें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। अंतिम संस्कार के बाद खालिदा को राजकीय सम्मान के साथ अपराह्न लगभग 3:30 बजे उनके पति, दिवंगत राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी/बीएनपी) की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।