गिल के अलावा राहुल और जडेजा भी खेलेंगे
भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। उससे पहले शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भी विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इन खिलाड़ियों ने अपने अनिवार्य घरेलू कमिटमेंट पूरे करने के लिए विजय हजारे के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में अपने स्टेट एसोसिएशन को बता दिया है। शुभमन गिल पंजाब, रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र जबकि केएल राहुल कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
कौन कब मैदान पर दिख सकता है
टेस्ट और वनडे के कप्तान गिल से उम्मीद है कि वह पंजाब के लिए 3 और 6 जनवरी को होने वाले मैच खेलेंगे, जिसमें पंजाब का मुकाबला जयपुर में सिक्किम और गोवा से होगा। पंजाब शुरुआती तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं रविंद्र जडेजा 6 और 8 जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में नजर आ सकते हैं। केएल राहुल कौन सा मैच खेलेंगे यह स्थिति साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि 3 और 6 जनवरी को मैदान पर नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे मुकाबला नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गर्दन चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए थे। टी20 से उन्होंने मैदान पर वापसी की थी लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। सीरीज खत्म होने से पहले ही गिल के पैर में चोट लग गई। उन्हें भारतीय टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।














