जयशंकर ने मुलाकात के बारे में क्या लिखा?
जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ढाका पहुंचने पर, बीएनपी के एक्टिंग चेयरमैन और बांग्लादेश की पूर्व PM बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की। उन्होंने आगे लिखा कि रहमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पर्सनल लेटर सौंपा। भारत सरकार और लोगों की ओर से गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके साथ ही, विश्वास जताया कि बेगम खालिदा जिया की सोच और मूल्य हमारी पार्टनरशिप के विकास में मार्गदर्शन करेंगे।
बांग्लादेश की पहली महिला पीएम का निधन
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री 80 वर्षीय खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं थी। इससे पहले पीएम मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया था।
पीएम मोदी ने खालिदा जिया के योगदान को याद करते हुए कहा था कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। खालिदा जिया को शेर-ए-बांग्ला नगर के जिया उद्यान में उनके पति, दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। जियाउर रहमान की कब्र के पास एक कब्र पहले ही तैयार कर ली गई है।














