2023 में लॉन्च हुआ आईफोन भी टॉप 5 में शामिल
काउंटरपॉइंट के डेटा से पता चला है कि भारत में इस साल आईफोन 16 सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन की लिस्ट में टॉप पर रहा। इसके अलावा, ऐपल का 2023 में लॉन्च हुआ आईफोन 15 भी इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 फोन की लिस्ट में शानिल है। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 की भारत में सबसे ज्यादा शिपमेंट हुई। इस कारण बड़े और छोटे शहरों, दोनों जगह से इसकी भारी डिमांड रही। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल के दौरान भी आईफोन 16, ‘टॉप डील’ में था। रिपोर्ट्स की मानें तो कि सेल के दौरान आईफोन 16 सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइस में से एक था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में आईफोन 16 ने लगातार तीसरी तिमाही तक पहली पोजीशन बनाए रखी। भारत में फेस्टिव सीजन की सेल और जापान में लगातार रिकवरी की वजह से आईफोन 16 की बिक्री बढ़ी। यहां तक की आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च होने के बावजूद आईफोन 16 सीरीज को काफी पसंद किया।
ऐपल का अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रिकॉर्ड
ऐपल ने भारत में अपना अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रिकॉर्ड किया। इसी के साथ, ऐपल ने ग्लोबल रेवेन्यू में 8% की ग्रोथ हासिल की, जो 102.5 बिलियन डॉलर रही। इसका मुख्य कारण नए आईफोन 17 सीरीज और पिछले जनरेशन के आईफोन 16 को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स था। इससे पता चल रहा है कि भारत में चीनी मोबाइल निर्माताओं के लिए ऐपल का सामना करना कितना मुश्किल हो रहा है। आईफोन को काफी पसंद किया जा रहा है और लोगों की यह पसंद आगे आने वाले समय में और भी बढ़ सकती है।














