• National
  • सरकार ने 100 mg से अधिक की दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड के बनाने-बेचने पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

    नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 100 एमजी से अधिक निमेसुलाइड वाली बुखार और दर्द निवारक सभी ओरल दवाओं के बनाने, बेचने और डिस्ट्रीब्यूशन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से सलाह के बाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26A के तहत इस दवा पर रोक लगाई


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 100 एमजी से अधिक निमेसुलाइड वाली बुखार और दर्द निवारक सभी ओरल दवाओं के बनाने, बेचने और डिस्ट्रीब्यूशन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से सलाह के बाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26A के तहत इस दवा पर रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 100 mg से अधिक निमेसुलाइड वाले सभी ओरल फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है, और इसके सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हैं।

    क्या है निमेसुलाइड दवा?

    निमेसुलाइड एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है। ये संभावित लिवर टॉक्सिसिटी और दूसरे बुरे असर के कारण दुनिया भर में जांच के दायरे में रही है। ऐसे में यह कदम सुरक्षा मानकों को सख्त करने और ज़्यादा जोखिम वाली दवाओं को धीरे-धीरे हटाने की कोशिशों के मुताबिक है। यह बैन सिर्फ इंसानों के इस्तेमाल के लिए हाई-डोज प्रोडक्ट्स पर लागू होता है, जबकि कम डोज वाले फॉर्मूलेशन और दूसरे थेराप्यूटिक विकल्पों को उपलब्ध रहने दिया गया है।

    आदेश का क्या होगा असर?

    निमेसुलाइड ब्रांड्स की मार्केटिंग करने वाली फार्मास्युटिकल कंपनियों को प्रोडक्शन रोकना होगा। साथ ही, प्रभावित बैचों को वापस मंगाना होगा। जबकि एनालिस्ट्स ने बड़ी दवा कंपनियों पर सीमित फाइनेंशियल असर का अनुमान लगाया है क्योंकि निमेसुलाइड कुल NSAID बिक्री का एक छोटा हिस्सा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जिन छोटी कंपनियों की इस पर अधिक निर्भरता है, उन्हें रेवेन्यू में दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

    सरकार ने क्यों उठाया यह कदम?

    भारत ने पहले भी सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कई फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन और हाई-रिस्क दवाओं पर बैन लगाने के लिए सेक्शन 26A का इस्तेमाल किया है। देश ने घरेलू एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है। इसके तहत सितंबर 2025 तक बल्क ड्रग पार्कों को बढ़ावा देने की योजना के तहत साढ़े तीन सालों में कुल 4,763.34 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।