आईजीएल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के चार राज्यों में 11 जगहों पर 30 जिलों में गैस पहुंचाने का काम करती है। सरकार का लक्ष्य है कि साल 2030 तक देश भर में 12.5 करोड़ घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का कनेक्शन हो जाए। यह कनेक्शन गांवों और शहरों दोनों जगह दिए जाएंगे। घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम शहर में गैस वितरण नेटवर्क को बढ़ाने का हिस्सा है।
खत्म हो जाएगी LPG पर सब्सिडी! अब अमेरिका से आ रही गैस के मुताबिक होगा हिसाब-किताब
यहां भी हुआ बदलाव
थिंक गैस कंपनी ने भी 1 जनवरी 2026 से कई राज्यों में सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) ने 16 दिसंबर को प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए एक तर्कसंगत दरों की घोषणा की थी। यह प्राकृतिक गैस बिजली बनाने, उर्वरक बनाने, सीएनजी बनाने और घरों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होती है।
एलपीजी के दाम भी हो सकते हैं कम
देश की सरकारी तेल और गैस कंपनियां कल यानी 1 जनवरी 2026 को एलपीजी की नई कीमत जारी करेंगी। ये कीमत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर दोनों के लिए होंगी। माना जा रहा है कि कंपनियां एलपीजी की कीमत में भी कमी कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह उन लोगों के लिए राहत भरी खबर होगी, जहां पीएनजी की सुविधा नहीं है।














